Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. लू और भीषण गर्मी से केरला एक्सप्रेस में 4 यात्रियों की मौत

लू और भीषण गर्मी से केरला एक्सप्रेस में 4 यात्रियों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों का एक दल वाराणसी और आगरा का भ्रमण करने के बाद कोयंबटूर लौट रहा था, ये लोग उसी दल में शामिल थे। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 11, 2019 13:43 IST
लू और भीषण गर्मी से केरला एक्सप्रेस में 4 यात्रियों की मौत
लू और भीषण गर्मी से केरला एक्सप्रेस में 4 यात्रियों की मौत

झांसी/ग्वालियर: लू और भीषण गर्मी का कहर देश के विभिन्न हिस्सों में जारी है। सोमवार को इस तपती और जला देने वाली गर्मी ने आगरा और झांसी के बीच नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरला एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सफर कर रहे चार यात्रियों की जान ले ली। ये यात्री आगरा से कोयंबटूर जा रहे थे। 

Related Stories

झांसी रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि, सोमवार की रात को सात बजे गाड़ी क्रमांक 12626 केरला एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची। इस रेल के डिब्बा संख्या एस-8 की बर्थ 59 के यात्री की तबियत खराब होने की सूचना मिली। जब चिकित्सकों का दल पहुंचा तो पता चला कि, एस-8 के अलावा एस-9 में कई यात्री बीमार और अचेत हैं।

रेलवे के अनुसार, दोनों ही डिब्बों में चार यात्री अचेत अवस्था में मिले उनमें से तीन यात्रियों की मौत हो चुकी थी और एक की हालत गंभीर थी। हालांकि उसकी भी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों का एक दल वाराणसी और आगरा का भ्रमण करने के बाद कोयंबटूर लौट रहा था, ये लोग उसी दल में शामिल थे। 

लू और गर्मी के कारण गाड़ी के आगरा से निकलने के बाद इन यात्रियों को असहजता महसूस हुई और तबियत बिगड़ने लगी, ग्वालियर में ज्यादा परेशानी होने लगी और झांसी पहुंचने तक वे अचेत हो गए। 

रेलवे के अनुसार, एस-8 डिब्बे में यात्रा कर रहे पचाया (80) व बालकृष्ण (67), एस-9 में यात्रा कर रही धन लक्ष्मी (74) और एक अन्य की मौत हो गई। तीन ने यात्रा के दौरान ही दम तोड़ दिया था, जबकि एक की मौत उपचार के दौरान अस्पताल में हुई। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement