Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. यहां प्लेटफॉर्म टिकट लेने के लिए पैसे नहीं देने होंगे बल्कि एक्सरसाइज करनी होगी

यहां प्लेटफॉर्म टिकट लेने के लिए पैसे नहीं देने होंगे बल्कि एक्सरसाइज करनी होगी

रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल पर एक ऐसी टिकट वैंडिंग मशीन रखी है जहां से टिकट लेने के लिए आपको पैसे नहीं देने होंगे बल्कि एक्सरसाइज करनी होगी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 21, 2020 23:46 IST
Exercise & Get Free Platform Ticket at anand vihar railway station
Image Source : TWITTER Exercise & Get Free Platform Ticket at anand vihar railway station

नई दिल्ली: रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल पर एक ऐसी टिकट वैंडिंग मशीन रखी है जहां से टिकट लेने के लिए आपको पैसे नहीं देने होंगे बल्कि एक्सरसाइज करनी होगी। रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल ने इस वैंडिंग मशीन का वीडियो अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है। पीयूष गोयल ने लिखा है कि फिटनेस के साथ बचत भी। दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए अनूठा प्रयोग किया गया है। यहां लगाई गई मशीन के सामने एक्सरसाइज करने पर प्लेटफार्म टिकट हासिल किया जा सकता है।

इस मशीन के सामने एक निश्चित समय के अंदर उठक-बैठक करने पर वैंडिंग मशीन से प्लेटफॉर्म टिकट निकल जाएगा। हालांकि प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत दस रूपये है..लेकिन यहां बात दस रूपये बचाने की नहीं बल्कि फिटनेस को प्रमोट करने की है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement