नई दिल्ली: रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल पर एक ऐसी टिकट वैंडिंग मशीन रखी है जहां से टिकट लेने के लिए आपको पैसे नहीं देने होंगे बल्कि एक्सरसाइज करनी होगी। रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल ने इस वैंडिंग मशीन का वीडियो अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है। पीयूष गोयल ने लिखा है कि फिटनेस के साथ बचत भी। दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए अनूठा प्रयोग किया गया है। यहां लगाई गई मशीन के सामने एक्सरसाइज करने पर प्लेटफार्म टिकट हासिल किया जा सकता है।
इस मशीन के सामने एक निश्चित समय के अंदर उठक-बैठक करने पर वैंडिंग मशीन से प्लेटफॉर्म टिकट निकल जाएगा। हालांकि प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत दस रूपये है..लेकिन यहां बात दस रूपये बचाने की नहीं बल्कि फिटनेस को प्रमोट करने की है।