Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. EXCLUSIVE: नगरोटा एनकाउंटर पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा, कश्मीर में पाकिस्तान के नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे

EXCLUSIVE: नगरोटा एनकाउंटर पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा, कश्मीर में पाकिस्तान के नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे

इंडिया टीवी के कंसल्टिंग एडिटर अजय कुमार ने नगरोटा में हुए ऑपरेशन और जम्मू-कश्मीर में होने वाले डीडीसी चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह से एक्सक्लूसिव बातचीत की।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 20, 2020 20:15 IST
General VK Singh, General VK Singh Pakistan, General VK Singh Gupkar Gang
Image Source : INDIA TV जनरल वीके सिंह ने बिना नाम लिए कहा, ‘गुपकर गैंग में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके ऊपर आतंकियों के हिमायती होने का आरोप लगते रहे हैं।'

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के मारे जाने के बाद गृह मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, विदेश सचिव, शीर्ष खुफिया अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में पूर्व आर्मी चीफ और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह भी शामिल हुए थे। इंडिया टीवी के कंसल्टिंग एडिटर अजय कुमार ने नगरोटा में हुए ऑपरेशन और जम्मू-कश्मीर में होने वाले डीडीसी चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह से एक्सक्लूसिव बातचीत की। बातचीत के दौरान जनरल वीके सिंह ने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में हमें सतर्क रहना होगा, ताकि आतंकियों के मंसूबों को नाकाम किया जा सके।

इस सवाल पर कि क्या यह बात दावे के साथ कही जा सकती है कि देश में दूसरा 26/11 नहीं होगा, जनरल वीके सिंह ने कहा, ‘आतंकवादी 365 दिन में से एक दिन ऐसा चुनता है जब उसे कहीं कुछ कमी दिखाई देती है, ऐसे में हम सबका ये फर्ज बनता है कि इस चीज के लिए मुस्तैद रहें। हमें कुछ भी कमी नजर आती है तो हम उसके खिलाफ खड़े हों और देश को जो लोग चोट पहुंचाना चाहते हैं उनको भगाया जा सके। हर समय कोशिश की जाती है कि कुछ न हो। जब तक हर नागरिक अपने आंख और कान खुले नहीं रखेगा, तब तक यह मत सोचकर चलिए कि कुछ नहीं हो सकता। पूरे देश को इकट्ठा होने की जरूरत है।'


जनरल वीके सिंह ने कहा कि नगरोटा में मारे गए चारों आतंकियों के पास भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री मिलने का मतलब है कि ये सब जम्मू-कश्मीर में आगामी डीडीसी चुनाव को डिस्टर्ब करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘90 के दशक से हम पाकिस्तान का परोक्ष युद्ध झेल रहे हैं। जब भी जम्मू-कश्मीर के अंदर चुनाव होते हैं, पाकिस्तान कुछ न कुछ ऐसा करने की कोशिश करता है जिससे चुनावों में व्यवधान पड़े। अभी तक सारे चुनाव ठीक तरह से हुए हैं, और DDC का इलेक्शन भी ठीक तरह से होगा क्योंकि हमारे सैन्य बल और पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद हैं।’

जम्मू-कश्मीर में पनप रहे वर्तमान राजनीतिक हालात पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘जबसे अनुच्छेद 370 हटा है तबसे जम्मू-कश्मीर की जनता जान गई है कि अब उनके विकास का रास्ता खुल गया है। जो लोग उनका शोषण करते थे, अब वे हट गए हैं। जनता को समझ में आ गया है लोकतंत्र से ही विकास होगा।’ वर्तमान समय में सूबे की राजनीति में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी की भूमिका पर बोलते हुए जनरल वीके सिंह ने कहा, ' जम्मू-कश्मीर की यह विडंबना रही है कि जो लोग यहां सत्ता में आए उन्होंने सिर्फ अपना-अपना स्वार्थ देखा और वे संपत्तियां इकट्ठा करने में जुट गए।’

वीके सिंह ने बिना नाम लिए कहा, ‘गुपकर गैंग में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके ऊपर आतंकियों के हिमायती होने का आरोप लगते रहे हैं।' उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता डीडीसी चुनाव में सरकार के साथ खड़ी होकर पूरी तन्मयता के साथ लगेगी और गुपकर गैंग का वजूद खत्म हो जाएगा।

PM ने लिया पाकिस्तान और जैश-ए-मोहम्मद का नाम
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के मारे जाने के बाद गृह मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, विदेश सचिव, शीर्ष खुफिया अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ट्वीट किया था, 'पाकिस्तान आधारित जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों का मुठभेड़ में मारा जाना, हथियारों और गोला बारूद का बड़ा जखीरा बरामद होना, उनके नापाक मंसूबों के विफल होने की ओर संकेत करता है। हमारी सेनाओं ने फिर से अदम्य साहस, बहादुरी, पेशेवर रूख का प्रदर्शन किया, जम्मू कश्मीर में जमीनी स्तर की लोकतांत्रिक कवायद को निशाना बनाने की साजिश को नाकाम किया।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement