Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Exclusive: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का होगा भव्य स्वागत, अहमदाबाद और आगरा में तैयारियां पूरी

Exclusive: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का होगा भव्य स्वागत, अहमदाबाद और आगरा में तैयारियां पूरी

स्टेडियम में एक लाख दस हजार लोगों के साथ-साथ मैदान में भी करीब पच्चीस हजार लोग मौजूद होंगे। इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के बारे में सोचकर ही प्रेसीडेंट ट्रंप एक्साइटेड हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 21, 2020 23:58 IST
Exclusive: Huge reception awaits US President Trump in Ahmadabad and agra
Image Source : INDIA TV Exclusive: Huge reception awaits US President Trump in Ahmadabad and agra

नई दिल्ली: इस वक्त पूरी दुनिया में प्रेसीडेंट डोनॉल्ड ट्रंप के भारत दौरे की चर्चा है। ट्रंप अमेरिका के सातवें राष्ट्रपति हैं जो भारत का दौरा करेंगे लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि 1947 से लेकर सन 2000 हजार तक अमेरिका के सिर्फ तीन राष्ट्रपति भारत आए थे। लेकिन पिछले 19 सालों में किसी अमेरिका के राष्ट्रपति का ये पांचवां भारत का दौरा है। बराक ओबामा अमेरिका के ऐसे अकेले राष्ट्रपति हैं जो पद पर रहते हुए दो बार इंडिया आए और आजादी के बाद से अब तक नरेन्द्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जिनके कार्यकाल में अमेरिका के दो राष्ट्रपतियों ने भारत का दौरा किया। 

ट्रंप पूरे परिवार के साथ भारत आएंगे

डोनाल्ड ट्रंप तो भारत दौरे को लेकर इतने ज्यादा उत्साहित हैं कि वो अपनी हर पब्लिक स्पीच में या फिर मीडिया के साथ बातचीत में बता रहे हैं कि भारत में उनका प्रोग्राम कैसा होगा। ट्रंप के साथ सिर्फ उनकी वाइफ मिलेनिया ट्रंप ही नहीं बल्कि उनकी बेटी इवनका और दामाद जैरड कशनर भी भारत आ रहे हैं। यानि ट्रंप पूरे परिवार के साथ भारत आएंगे। हालांकि इवानका और कशनर पारिवारिक सदस्य के तौर पर नहीं बल्कि ट्रंप के सलाहकार के रूप में प्रेसीडेंट के प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे।

ट्रंप के 36 घंटे के दौरे के लिए जबरदस्त तैयारियां
ट्रंप प्रशासन के कई बड़े मंत्री भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। ट्रंप के सिर्फ 36 घंटे के दौरे के लिए जबरदस्त तैयारियां हो रही हैं। 36 घंटे में ट्रंप अमहदाबाद...आगरा और दिल्ली तीन शहरों में वक्त बिताएंगे। तीनों शहरों में जबरदस्त तैयारियां हो रही है। 24 फरवरी को दिन में बारह बजे प्रेसीडेंट ट्रंप का विमान एयरफोर्स वन अहमदाबाद में लैंड करेगा। पूरा अहमदाबाद सिक्योरिटी के लिहाज से छावनी की तरह नजर आने लगा है। सड़कों पर पुलिस की गाड़ियों की आवाजाही बढ गई है और मॉक ड़्रिल्स हो रही है।

सरदार पटेल स्टेडियम में 40 फीट का स्टेज
हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति की इस यात्रा का प्वाइंट नमस्ते ट्रंप का वो इवेंट है जो मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में होगा। इस स्टेडियम में अब अमेरिका की सीक्रेट सर्विस और कमांडोज तैनात होने लगे हैं। इसलिए बिना परमीशन के किसी को स्टेंडियम के आसपास भी जाने की इजाजत नहीं है। शुक्रवार को इंडिया टीवी संवाददाता निर्णय कपूर इस स्टेडियम के अंदर दाखिल हुए। निर्णय ने बताया कि स्टेंडियम में 40 फीट का स्टेज बन रहा है। 28 राज्यों के लोग परफॉर्म करेंगे। स्टेडियम में एक लाख दस हजार लोगों के साथ-साथ मैदान में भी करीब पच्चीस हजार लोग मौजूद होंगे। इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के बारे में सोचकर ही प्रेसीडेंट ट्रंप एक्साइटेड हैं। गुरुवार को ट्रंप कोलोराडो में पब्लिक मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। यहां पर कुछ हजार लोग ही मौजूद थे। इस पर ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में अब इतनी कम भीड़ में उन्हें मजा नहीं आता। ये होम क्राउड उनके लिए peanuts...जैसी है, क्योंकि इंडिया में उनके स्वागत के लिए एक करोड़ लोग इक्कठा होने वाले हैं।

ताजमहल देखने आगरा जाएंगे ट्रम्प
अहमदाबाद में करीब साढ़े तीन घंटे रूकने के बाद प्रेसीडेंट ट्रंप और उकी वाइफ मेलेनिया ट्रंप आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे। ट्रंप शाम करीब साढ़े पांच बजे आगरा पहुंचेंगे और ताजमहल देखने जाएंगे। आगरा में भी ट्रंप की यात्रा को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। चूंकि ट्रंप ने दो दिन पहले कहा था कि इस यात्रा में भारत के साथ बड़ी डील नहीं होगी। बहुत बड़ी डील वो चुनाव से ठीक पहले या उसके बाद करेंगे लेकिन शुक्रवार को प्रेसिडेंट ट्रंप ने एक बयान में ये भी कहा है कि वो प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर चर्चा करेंगे। 

अमेरिका से 24 एंटी सबमरीन हेलीकॉप्टर खरीदेगा भारत
प्रेसिडेंट ट्रंप इस दौरे से पहले अमेरिका और भारत के बीच एक बड़ी डिफेंस डील भी फाइनल हो चुकी है। भारत..अमेरिका से 24 एंटी सबमरीन हेलीकॉप्टर खरीदेगा। ये रोमियो हेलीकॉप्टर इंडियन नेवी का हिस्सा बनेंगे। 2.4 बिलियन डॉलर यानी...17 हजार 268 करोड़ से ज्यादा की डील है। इसके अलावा counter-terror cooperation...और भारत के HIB वीजा के मुद्दे पर भी दोनों नेताओं की मुलाकात में कुछ समाधान निकल सकता है। लेकिन विरोधी दलों ने ट्रंप की विजिट से पहले ही उनकी यात्रा को भारत के लिहाज से फ्लॉप बताना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने कहा कि जिस तरह से ट्रंप के दौरे के लिए रंग रोगन किया जा रहा है...करोड़ों रूपए खर्च किए जा रहे हैं....उससे नरेन्द्र मोदी की सरकार की मानसिकता जाहिर होती है। आनंद शर्मा ने कहा कि वो सरकार को सलाह देना चाहते हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति से स्वागत की तैयारी तो ठीक है,लेकिन स्वागत का मतलब आत्मसम्मान से समझौते जैसा नहीं लगना चाहिए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement