Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का बेटा रैश ड्राइविंग के आरोप में गिरफ्तार

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का बेटा रैश ड्राइविंग के आरोप में गिरफ्तार

महिला गंभीर रूप से घायल है। उन्हें मुम्बई के जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 08, 2020 7:09 IST
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का बेटा रैश ड्राइविंग के आरोप में गिरफ्तार
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का बेटा रैश ड्राइविंग के आरोप में गिरफ्तार

नई दिल्ली: मुंबई में रैश ड्राइविंग के आरोप में पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम के बेटे फिडेल करीम को गिरफ्तार किया गया है। सबा करीम के बेटे फिडेल करीम ने तेज रफ्तार कार चलाते हुए 24 साल की एक महिला को ठोकर मार दी। महिला गंभीर रूप से घायल है। उन्हें मुम्बई के जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया है ​जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

सबा के बेटे फिडेल के खिलाफ मुम्बई के गांव देवी पुलिस स्टेशन में धारा 279 और 338 के तहत केस दर्ज किया गया है। घटना के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गयी।

घटना मंगलवार सुबह 6 बजे पेडर रोड के केम्प कॉर्नर के पास हुई। फिडेल करीम एक कार को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे तभी उनकी कार दूसरी लेन में घुस गई और सामने सड़क पार कर रही महिला कार की चपेट में आ गयी। फिडेल अपनी कार पर नियंत्रण नही रख पाए और उन्होंने महिला को ठोकर मार दी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement