Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. साइबर विशेषज्ञ का दावा: भारत में 2014 के आम चुनाव में हुई थी धांधली, चुनाव आयोग ने दावा किया खारिज

साइबर विशेषज्ञ का दावा: भारत में 2014 के आम चुनाव में हुई थी धांधली, चुनाव आयोग ने दावा किया खारिज

लंदन के एक कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर ईवीएम को लेकर बहुत बड़ा दावा किया गया है। हैकेथॉन नाम के इस कार्यक्रम में अमेरिकी साइबर एक्सपर्ट सैयद शुजा द्वारा दावा किया गया कि 2014 के चुनाव में ईवीएम से टैंपरिंग की गई थी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 21, 2019 23:22 IST
EVM hacking claims: EC says machines foolproof, may take legal action against US-based cyber expert
EVM hacking claims: EC says machines foolproof, may take legal action against US-based cyber expert

नई दिल्ली: अमेरिका में राजनीतिक शरण चाहने वाले एक भारतीय साइबर विशेषज्ञ ने सोमवार को दावा किया कि भारत में 2014 के आम चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिये ‘धांधली’ हुई थी। उसका दावा है कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है। स्काईप के जरिये लंदन में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए शख्स ने दावा किया कि 2014 में वह भारत से पलायन कर गया था क्योंकि अपनी टीम के कुछ सदस्यों के मारे जाने की घटना के बाद वह डरा हुआ था। शख्स की पहचान सैयद शुजा के तौर पर हुई है।

उसने दावा किया कि टेलीकॉम क्षेत्र की बड़ी कंपनी रिलायंस जियो ने कम फ्रीक्वेंसी के सिग्नल पाने में भाजपा की मदद की थी ताकि ईवीएम मशीनों को हैक किया जा सके। हालांकि उसने अपने दावे के समर्थन में कोई सबूत उपलब्ध नहीं कराया। शुजा ने बताया कि भाजपा राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में चुनाव जीत जाती अगर उनकी टीम ने इन तीनों राज्यों में ट्रांसमिशन हैक करने की भाजपा की कोशिश में दखल नहीं दिया होता।

यह विस्फोटक और धमाकेदार खुलासा बड़े खुफिया अंदाज में किया गया, हालांकि इसकी तत्काल पुष्टि नहीं की जा सकी। उन्होंने दावा किया कि वह सार्वजनिक क्षेत्र की इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) की टीम का हिस्सा थे जिसने ईवीएम मशीन का डिजाइन तैयार किया था। वह भारतीय पत्रकार संघ (यूरोप) की ओर से आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुए थे। हालांकि वह स्काईप के जरिये पर्दे पर ही नजर आये और उनके चेहरे पर नकाब था।

भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती और इसके कार्यप्रणाली पर एक विशेषज्ञ समिति नजर रख रही है। अरोड़ा ने कहा कि सिस्टम को लेकर कोई संदेह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम की पूरी कार्यप्रणाली पर उच्च प्रशिक्षित योग्य तकनीकी समिति नजर रखे हुए है। इससे पहले कई दल ईवीएम में छेड़छाड़ के आरोप लगा चुके हैं और मतपत्र से चुनाव की मांग कर चुके हैं।

लंदन में कार्यक्रम में शुजा ने दावा किया कि उन्होंने 2009 से 2014 तक ईसीआईएल में काम किया था। शुजा ने कहा कि वह उस टीम का हिस्सा थे जिसने 2014 चुनावों में इस्तेमाल ईवीएम मशीनों का डिजाइन बनाया था। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनकी टीम को ईसीआईएल से यह पता लगाने का निर्देश मिला था कि क्या ईवीएम मशीनों को हैक किया जा सकता है और इसे कैसे हैक किया जा सकता है। उन्होंने दावा किया, ‘‘2014 के आम चुनाव में धांधली हुई।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और दिल्ली चुनाव के दौरान भी नतीजों में धांधली हुई।

इस कार्यक्रम में कांग्रेस के बड़े नेता कपिल सिब्बल भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस मामले पर कहा कि कांग्रेस का दिमाग देश विरोधी ताकतों ने हैक कर लिया है। इस कार्यक्रम में कपिल सिब्बल को जानबूझकर भेजा गया। ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता है। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के दिमाग को कुछ भारत विरोधी ताकतों ने हैक कर लिया है। सुनियोजित साज़िश और षडयंत्र के तहत चुनावी व्यवस्था को बदनाम करने की साज़िश कर रहे हैं।

EVM hacking claims

EVM hacking claims

चुनाव आयोग ने इस मामले पर अपने बयान में भारत में EVM हैक होने के दावे को नकार दिया। आयोग ने कहा कि मशीन हैक नहीं हो सकती है।यह सख्त निगरानी में बनती हैं। चुनाव आयोग ने हैकेथॉन कार्यक्रम पर लीगल एक्शन लेने की बात कही हैं। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती और इसके कार्यप्रणाली पर एक विशेषज्ञ समिति नजर रख रही है। अरोड़ा ने कहा कि सिस्टम को लेकर कोई संदेह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम की पूरी कार्यप्रणाली पर उच्च प्रशिक्षित योग्य तकनीकी समिति नजर रखे हुए है। इससे पहले कई दल ईवीएम में छेड़छाड़ के आरोप लगा चुके हैं और मतपत्र से चुनाव की मांग कर चुके हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement