Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. प्रत्येक भारतीय को बहादुर पायलट अभिनंदन पर गर्व है: पीएम मोदी

प्रत्येक भारतीय को बहादुर पायलट अभिनंदन पर गर्व है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां कई परियोजनाओं का शुभारंभ और कई अन्य की आधारशीला रखने के बाद उन्होंने पायलट अभिनंदन के बारे में कहा, ‘‘प्रत्येक भारतीय को बहादुर पायलट अभिनंदन पर गर्व है।’’ 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 01, 2019 17:46 IST
Narendra Modi- India TV Hindi
Narendra Modi

कन्याकुमारी (तमिलनाडु): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां कई परियोजनाओं का शुभारंभ और कई अन्य की आधारशीला रखने के बाद उन्होंने पायलट अभिनंदन के बारे में कहा, ‘‘प्रत्येक भारतीय को बहादुर पायलट अभिनंदन पर गर्व है।’’ 

वहीं उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस पार्टी की निंदा करते हुए कहा कि जनता ‘डाइनेस्टी (वंशवाद)’ नहीं बल्कि ‘हानेस्टी (ईमानदारी)’ चाहती है। उन्होंने कहा कि 1.1 करोड़ से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2,000 रुपये की पहली किस्त मिल चुकी है। उन्होंने कहा, ‘‘1.1 करोड़ से अधिक किसानों को पहले ही सीधे उनके बैंक खाते में पहली किस्त भेजी जा चुकी है। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि कोई योजना एक फरवरी को घोषित की जाती है और वह उसी महीने वास्तविकता बन जाती है...।’’ 2014 में लंबे समय बाद उनकी पार्टी को संसद में पूर्ण बहुमत मिला। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा के लिये मतदान कर लोग ईमानदारी चाहते थे, वंशवाद नहीं। जनता विकास चाहती है नुकसान नहीं। लोग प्रगति चाहते हैं ‘पॉलिसी पैरालाइसिस (नीतिगत अपंगुता)’ नहीं। उन्होंने कहा कि वे अवसर चाहते हैं रुकावटें नहीं। लोग सुरक्षा चाहते हैं गतिरोध नहीं, वे सावेशी विकास चाहते हैं वोटबैंक की राजनीति नहीं। 

यहां से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उन्होंने कहा कि तेजस एक्सप्रेस ट्रेन चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में निर्मित हुई है और यह ‘‘मेक इन इंडिया’’ का अच्छा उदाहरण है। इस ट्रेन ने मदुरै से अपना शुरुआती सफर शुरू किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सबसे तेज ट्रेन ‘तेजस’ को हरी झंडी दिखायी है और यह सबसे आधुनिक ट्रेनों में से एक है। यह ‘मेक इन इंडिया’ का अच्छा उदाहरण है जिसे भारत ने चेन्नई के आईसीएफ में निर्मित किया है।’’ संत तिरुवल्लुवर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जब भी कोई दुर्लभ मौका आये तो कुछ दुर्लभ कृत्य करने के लिये उस मौके का फायदा उठायें।’’ (इनपुट-भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement