Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अब हर घर को फ्री में मिलेगी बिजली, हर गांव तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य हुआ पूरा

अब हर घर को फ्री में मिलेगी बिजली, हर गांव तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य हुआ पूरा

‘‘हमने साल 2005 में सत्ता में आने के बाद से बहुत लंबी दूरी तय की है। उस समय छोटे शहरों और गावों ने बिजली पाने की आशा छोड़ दी थीं और यहां तक कि राज्य की राजधानी...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 27, 2017 19:21 IST
Electricity
Electricity

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यहां कहा कि अब बिहार के सभी 39,073 गांवों में बिजली पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक घर को अगले साल के अंत तक मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। बिजली संबंधी यह प्रयास नीतीश कुमार के ‘सुशासन के साथ निश्चय’ में शामिल थे। नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘हमने साल 2005 में सत्ता में आने के बाद से बहुत लंबी दूरी तय की है। उस समय छोटे शहरों और गावों ने बिजली पाने की आशा छोड़ दी थीं और यहां तक कि राज्य की राजधानी पटना में भी बिजली की स्थिति सुधरने की ज्यादा उम्मीद नहीं बची थी।’’ 

नीतीश कुमार राजग के सत्ता में आने के बाद साल 2005 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे। कुछ महीनों को छोड़कर नीतीश तभी से इस कुर्सी पर हैं। उन्होंने 2014 के आम चुनाव में जेडीयू की हार के बाद पद छोड़ दिया था और जीतन राम मांझी को राज्य का मुख्यमंत्री बना दिया था। उसके बाद से कुमार कई मौकों पर कह चुके हैं कि बिहार में बिजली की स्थिति में सुधार उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। 

नीतीश कुमार यहां राज्य बिजली विभाग की ओर से आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे, जहां राज्य के सभी 39,073 गावों को विद्युतीकृत घोषित किया गया और 3,030.52 करोड़ रुपये की लागत की बिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखी गयी। जदयू प्रमुख ने कहा, ‘‘राज्य के सभी गांवों में बिजली पहुंचाना आसान काम नहीं था। यह सड़क बनाने से कहीं ज्यादा कठिन था, लेकिन हम 2017 के अंत तक सभी गांवों में बिजली पहुंचाकर बहुत खुश हैं। हमें भरोसा है कि हम 31 दिसंबर 2018 तक राज्य के सभी घरों में मुफ्त बिजली कनेक्शन देने के लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement