नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी के नेता जयवीर शेरगिल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा मांग की है कि अफगानिस्तान के हिंदुओं और सिखों को तुरंत वहां से निकाला जाना चाहिए। जयवीर शेरगिल खुद भी सिख समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। जयवीर शेरगिल ने अपने पत्र में कहा है कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान ने अपने हमले बढ़ा दिए हैं, जिस वजह से वहां के लोगों की जान खतरे में है।
जयवीर शेरगिल ने कहा कि पब्लिक डोमन में आई सूचना के मुताबिक अफगानिस्तान में करीब 650 सिख और 50 हिंदू फंसे हुए हैं, तालिबान इन्हें टारगेट बना सकता है। पत्र में जयवीर शेरगिल ने हाल ही में एक गुरुद्वारे से 'निशान साहिब' हटाए जाने और साल 2018 में जलालाबाद शहर में 25 सिखों के कत्ल का भी जिक्र किया है। राहुल गांधी के करीबी नेताओं में माने जाने वाले जयवीर शेरगील ने आगे कहा कि भारत सरकार को तुरंत इन 700 हिंदुओं और सिखों को स्पेशल वीजा देकर वहां हो रही हिंसा में से निकालकर लाना चाहिए।