मैसूर: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री को चंद्रयान- 2 की लैंडिंग के दौरान ISRO के वैज्ञानिकों के लिए अपशगुन बताया। उन्होंने कहा कि “पीएम मोदी यह संदेश देने के लिए बेंगलुरू आए थे कि वह खुद चंद्रयान-2 को लैंड करा रहे हैं। वैज्ञानिकों ने 10-12 साल कड़ी मेहनत की।”
एचडी कुमारस्वामी इनते पर ही नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि “वह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) सिर्फ प्रचार की दृष्टि से आए थे। एक बार जब उन्होंने ISRO केंद्र में कदम रखा, तो मुझे लगता है कि यह वैज्ञानिकों के लिए दुर्भाग्य बन गया।”