नई दिल्ली। INX Media मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) जांच अधिकारी (IO) राकेश आहूजा का तबादला कर दिया गया है। राकेश आहूजा को प्रवर्तन निदेशालय से बाहर कर उन्हें वापस दिल्ली पुलिस में भेज दिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय के लिए इस मामले की जांच अब नए जांच अधिकारी करेंगे। राकेश आहूजा इस मामले की जांच शुरू से कर रहे थे, वे प्रवर्तन निदेशालय में सहायक निदेशक के पद पर नियुक्त थे।
INX Media मामले में भ्रष्टाचार के आरोप में ही पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी हुई है, सीबीआई ने पी चिदंबरम की गिरफ्तारी की है। इस मामले की जांच दोनो जांच एजेंसियां यानि प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई कर रहे हैं। बुधवार शाम को ही पी चिदंबरम की गिरफ्तारी की गई है। दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में पी चिदंबरम को और जमानत देने से इनकार कर दिया था।