Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इंडिया टीवी पर बड़ी बहस: इस मुस्लिम नेता ने कहा, 'अच्छा किया जो सरकार ने हज सब्सिडी खत्म कर दी'

इंडिया टीवी पर बड़ी बहस: इस मुस्लिम नेता ने कहा, 'अच्छा किया जो सरकार ने हज सब्सिडी खत्म कर दी'

मोहसीन रजा भी इस डिबेट में शामिल हुए । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के हज सब्सिडी को खत्म करने का स्वागत करते हैं, इससे जो पैसा बचेगा उसको हम मुस्लिम समाज की शिक्षा और उनके अच्छे कामों में इस्तेमाल करेंगे

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 16, 2018 19:03 IST
Haj Subsidy- India TV Hindi
Haj Subsidy

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुशवरत के सचिव मौलाना हमीद नोमानी ने कहा कि केंद्र सरकार ने हज सब्सिडी खत्म करके बहुत अच्छा कदम उठाया है। इंडिया टीवी पर डिबेट में शिरकत करते हुए मौलाना हमीद नोमानी ने कहा कि सब्सिडी खत्म करना जरूरी था। उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी था कि सब्सिडी खत्म की जानी चाहिए। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसीन रजा भी इस डिबेट में शामिल हुए ।

मोहसीन रजा ने कहा कि केंद्र सरकार के हज सब्सिडी को खत्म करने का स्वागत करते हैं, इससे जो पैसा बचेगा उसको हम मुस्लिम समाज की शिक्षा और उनके अच्छे कामों में इस्तेमाल करेंगे, हमने खुद अपील की थी कि खुद से सब्सिडी छोड़ दें लेकिन किसी एक ने भी ऐसा नही किया, सरकार का फैसला का साधुवाद करता हूं। वहीं बहस में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा कि फैसला सही है लेकिन यह सरकार की नीयत पर सवाल उठाता है। वहीं गरीब नवाज फाउंडेशन के मौलाना अंसार रजा ने भी कहा कि सरकार की नीयत सही नहीं है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement