Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. J&K: शोपियां में CRPF और आतंकियों के बीच Encounter, गोलीबारी में एक आम नागरिक की मौत

J&K: शोपियां में CRPF और आतंकियों के बीच Encounter, गोलीबारी में एक आम नागरिक की मौत

पुलिस ने बताया, ‘‘सुबह करीब साढ़े 10 बजे अज्ञात आतंकवादियों ने शोपियां में बाबापोरा में CRPF की 178वीं बटालियन के नाका दल पर हमला किया।’’

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 24, 2021 16:20 IST
J&K: शोपियां में CRPF और आतंकियों के बीच Encounter, गोलीबारी में एक आम नागरिक की मौत
Image Source : PTI J&K: शोपियां में CRPF और आतंकियों के बीच Encounter, गोलीबारी में एक आम नागरिक की मौत

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के शोपियां जिले में रविवार को आतंकवादियों (Terrorist) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के बीच गोलीबारी (Encounter in Kashmir) में कथित रूप से एक आम नागरिक की मौत (Civilian Died) हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक व्यक्ति की पहचान शाहिद अहमद के रूप में हुई है। 

पुलिस ने बताया, ‘‘सुबह करीब साढ़े 10 बजे अज्ञात आतंकवादियों ने शोपियां में बाबापोरा में CRPF की 178वीं बटालियन के नाका दल पर हमला किया।’’ उन्होंने बताया कि CRPF ने गोलीबारी का जवाब दिया और ‘‘दोनों ओर से हुई गोलीबारी’’ में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आगे के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।

पुंछ में आतंकवादियों की गोलीबारी में 3 सुरक्षाकर्मी घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक जंगल में सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी दल पर रविवार को आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। इसके साथ ही, सुरक्षा बलों द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया गया एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि मेंढर के भट्टा दुर्रियां जंगल से भारी गोलीबारी और विस्फोट की जानकारी मिली है। 

मेंढर के साथ राजौरी जिले के थानामंडी और पुंछ के सुरनकोट के समीप के जंगलों में आतंकवादियों की धर पकड़ के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है। अभियान रविवार को 14वें दिन भी जारी रहा। इससे पहले 11 अक्टूबर और 14 अक्टूबर को सुरनकोट और मेंढर में अलग-अलग घटनाओं में नौ सैन्यकर्मियों की मौत हो चुकी है। 

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह भट्टा दुर्रियां जंगल में आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी करने पर दो पुलिसकर्मी, सेना का एक जवान और उनके द्वारा गिरफ्तार किया गया लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध पाकिस्तानी आतंकवादी जिया मुस्तफा घायल हो गया। 

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान, जिसमें सेना के तीन जवान और एक जेसीओ शहीद हो गए, उसके दौरान आतंकवादियों के ठिकाने की पहचान करने के लिए मुस्तफा को भट्टा दुर्रियां ले जाया जा रहा था।’’ 

उन्होंने बताया, ‘‘तलाश के दौरान जब दल ठिकाने के पास पहुंचा तो आतंकवादियों ने पुलिस और सेना के संयुक्त दल पर गोलीबारी कर दी, जिसमें दो पुलिसकर्मी और सेना का एक जवान घायल हो गए।’’ 

पुलिस ने कहा कि इस दौरान मुस्तफा भी घायल हो गया और उसे भारी गोलीबारी के बीच वहां से निकाला नहीं जा सका। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘घायल जवानों का नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है।"

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में रावलकोट के रहने वाले मुस्तफा को कोट भलवल जेल में रखा गया है। जांच के दौरान कश्मीर में छिपे आतंकवादियों से उसके संपर्क का पता चलने के बाद उसे मेंढर में पुलिस रिमांड पर लाया गया। 

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर से गिरफ्तार किए जाने से पहले मुस्तफा इसी मार्ग से भारत की ओर घुस आया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement