Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में 8000 विशेष अतिथि शामिल हुए

राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में 8000 विशेष अतिथि शामिल हुए

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में आयोजित यह समारोह अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम था और शपथ ग्रहण समारोह करीब दो घंटे तक चला। शपथ ग्रहण समारोह ठीक समय पर शाम सात बजे शुरू हुआ। लेकिन लोग काफी पहले ही आने लगे थे और अपनी आवंटित सीटों पर बैठने लगे थे। लाखों लोग इस समारोह को टीवी तथा अन्य माध्यमों से देख रहे थे। एक के बाद एक मंत्रियों के शपथ लेने के साथ ही शाम रात्रि में बदल गयी और खूबसूरत राष्ट्रपति भवन रंगीन रौशनियों से जगमगा उठा।

Reported by: Bhasha
Published on: May 30, 2019 22:45 IST
modi oath- India TV Hindi
Image Source : PTI शपथ ग्रहण समारोह में 8000 विशेष अतिथि शामिल हुए

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने ऐतिहासिक राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में बृहस्पतिवार की शाम शपथ ली और इस मौके पर आठ हजार अतिथि मौजूद थे। इस भव्य समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंत्रियों को पद की शपथ दिलायी। इस मौके पर कई राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के साथ ही, उद्योग जगत के लोग, विपक्ष के नेतागण, भाजपा के सदस्य और सिने सितारे भी मौजूद थे।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में आयोजित यह समारोह अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम था और शपथ ग्रहण समारोह करीब दो घंटे तक चला। शपथ ग्रहण समारोह ठीक समय पर शाम सात बजे शुरू हुआ। लेकिन लोग काफी पहले ही आने लगे थे और अपनी आवंटित सीटों पर बैठने लगे थे। लाखों लोग इस समारोह को टीवी तथा अन्य माध्यमों से देख रहे थे। एक के बाद एक मंत्रियों के शपथ लेने के साथ ही शाम रात्रि में बदल गयी और खूबसूरत राष्ट्रपति भवन रंगीन रौशनियों से जगमगा उठा।

इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और आध्यात्मिक गुरू जग्गी वासुदेव भी मौजूद थे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी मां और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ समारोह में आए। आम चुनाव के नतीजे आने के बाद वह कुछ दिनों तक नहीं दिखे थे। राजग सहयोगी जद-यू के प्रमुख नीतीश कुमार भी समारोह में शामिल हुए। हालांकि कुछ समय पहले ही उनकी पार्टी ने घोषणा की थी कि वह सरकार में शामिल नहीं होगी।

‘‘बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग उपक्रम’’ देशों के नेता भी समारोह में शामिल हुए। इनमें बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय त्शेरिंग भी शामिल हुए। किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव और मारिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भी समारोह में शामिल हुए।

उद्योग जगत की ओर से रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मुकेश अंबानी, दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा, स्टील कारोबारी एलएन मित्तल और अदानी समूह के प्रमुख गौतम अदानी भी उपस्थित थे। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास, एस्सार के निदेशक प्रशांत रुइया, टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन, वेदांता के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल और एचडीएफसी के दीपक पारेख भी मौजूद थे।

सिने स्टार रजनीकांत, फिल्म निर्माता करण जौहर, शाहिद कपूर, बोनी कपूर और कंगना रनौत के साथ फिल्म और टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर, विवेक ओबेरॉय, अनुपम खेर, मधुर भंडारकर और बोनी कपूर भी कार्यक्रम में शामिल हुए। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement