Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कश्मीर में अमन बहाली में मददगार बनेगी ईद: राजनाथ सिंह

कश्मीर में अमन बहाली में मददगार बनेगी ईद: राजनाथ सिंह

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने देशवासियों को ईद की बधाई देते हुए भाईचारे के प्रतीक इस त्यौहार की मदद से जम्मू कश्मीर में अमन बहाली की उम्मीद जतायी है। सिंह ने पिछले एक साल से आतंकी हिंसा की समस्या से जूझ रहे कश्मीर घाटी के लोगों को भेजे वीडियो संदेश में र

Bhasha
Updated : June 26, 2017 17:01 IST
eid
eid

नई दिल्ली: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने देशवासियों को ईद की बधाई देते हुए भाईचारे के प्रतीक इस त्यौहार की मदद से जम्मू कश्मीर में अमन बहाली की उम्मीद जतायी है। सिंह ने पिछले एक साल से आतंकी हिंसा की समस्या से जूझ रहे कश्मीर घाटी के लोगों को भेजे वीडियो संदेश में राज्य के लोगों को ईद की शुभकामनायें दीं।

उन्होंने कहा कि कश्मीर के सभी भाइयों, बहनों, बच्चों और बुजुर्गों को ईद की मेरी तरफ से दिल से बधाई। मुझे पूरा विश्वास है कि इंसानियत और सभी की बेहतरी के प्रतीक के तौर पर मनाई जाने वाली ईद कश्मीर घाटी में भाईचारा और अमन चैन कायम करने की समझ बढ़ाने में मददगार साबित होगी।

कश्मीर घाटी में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की पिछले साल आठ जुलाई को एक मुठभेड़ में मौत के बाद इलाके में भड़की हिंसा इस साल अप्रैल में श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में और भी अधिक उग्र हो गयी थी। इसमें अब तक सुरक्षा बल के कई जवानों के शहीद होने का सिलसिला हाल ही में एक पुलिस अधिकारी की उग्र भीड़ द्वारा पीट पीट कर हत्या किये जाने तक जारी है।

सिंह ने ट्विटर के जरिये भी देशवासियों को ईद की बधाई दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में ईद उल फित्र के पावन पर्व की देशवासियों को बधाई देते हुये कहा कि यह त्यौहार शांति और सौहार्द के बंधन को मजबूत करेगा और समाज में मेलजोल को बढ़ाने वाला साबित होगा। इससे पहले सिंह ने देशवासियों को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाले जाने की भी शुभकामनायें दी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement