उत्तर प्रदेश में चर्चित खनन घोटाले में पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को ईडी ने इस खनन घोटाले से जुड़े चार लोगों के खिलाफ सम्मन जारी किया है। इसमें हमीरपुर की पूर्व डीएम बी चंद्रकला भी शामिल हैं। इसके अलावा ईडी ने नोटिस जारी कर सपा एमएलसी रमेश को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। इन सभी से अगले सप्ताह पूछताछ की जाएगी।
बता दें कि हमीरपुर में खनन पट्टों के आवंटन में धांधली को लेकर सीबीआई ने दो जनवरी को केस दर्ज कर 5 जनवरी को लखनऊ और नोएडा स्थित चंद्रकला के घरों के अलावा एमएलसी रमेश के ठिकानों पर छापे मारे थे। इस दौरान कई दस्तावेज बरामद किए थे। इस कार्रवाई के आधार पर ईडी ने बुधवार शाम केस दर्ज किए। इसमें हमीरपुर की पूर्व डीएम बी चंद्रकला का नाम भी शामिल है। इसके साथ ही ईडी ने डीएम हमीरपुर व खनन विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर 2012 से 2016 के बीच जारी किए गए खनन पट्टों व उससे जुड़ा पूरा ब्यौरा मांगा है। बी चंद्रकला 2012 से 2016 तक हमीरपुर की डीएम रही थीं।