Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. INX मीडिया केस में पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति के घर और दफ्तर पर ED का छापा

INX मीडिया केस में पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति के घर और दफ्तर पर ED का छापा

ईडी की टीम पी चिदंबरम के घर कार्तिक चिदंबरम से जुड़े दस्तावेज़ की तलाश कर रहे हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 13, 2018 12:24 IST
ED-raids-P-Chidambaram-and-his-son-Karti-premises-in-Delhi-Chennai- India TV Hindi
Image Source : PTI INX मीडिया केस में पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति के घर और दफ्तर पर ED का छापा

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पी चिदंबरम के घर ईडी ने शनिवार तड़के छापेमारी की। इसके साथ ही उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के घर ED ने छापेमारी की है। कार्ति चिदंबरम के दिल्ली और चेन्नई वाले घर में छापा पड़ा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एयरसेल-मैक्सिस डील से जुड़ी कथित अनियमितताओं के सिलसिले में ईडी अधिकारियों ने दिल्ली और चेन्नई स्थित पांच जगहों पर छापेमारी की। इनमें से एक ठिकाना दिल्ली के जंगपुरा में, जबकि चार अन्य चेन्नई में है। ईडी की टीम पी चिदंबरम के घर कार्तिक चिदंबरम से जुड़े दस्तावेज़ की तलाश कर रहे हैं।

ईडी की छापेमारी पर चिदंबरम ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ईडी को छापेमारी का अधिकार नहीं है। बंगले का मालिक मैं हूं। मेरे घर पर छापेमारी ग़लत है।

बता दें कि कार्ति चिदंबरम को 11 जनवरी को 2जी घोटाले से जुड़े एयरसेल मैक्सिस डील मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार झेलनी पड़ी थी। इसके पहले सितंबर 2017 में ईडी ने कार्ति चिदंबरम की दिल्ली और चेन्नई में कई संपत्तियां जब्त की थी। जांच के दौरान ED को पता चला कि एयरसेल मैक्सिस केस में FIPB अप्रूवल पूर्व वित्त मंत्री पी। चिदंबरम द्वारा दिया गया था। साथ ही ED को यह पता चला कि कार्ति और पी। चिदंबरम की भतीजी की कंपनी को मैक्सिस ग्रुप से 2 लाख डॉलर मिले थे।

केंद्रीय जांच एजेंसी एयरसेल-मैक्सिस डील में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की भूमिका की भी जांच कर रही है। 2006 में मलेशियाई कंपनी मैक्सिस द्वारा एयरसेल में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के मामले में रजामंदी देने को लेकर चिदंबरम पर अनियमितताएं बरतने का आरोप है। इसके कार्ति चिदंबरम के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग केस भी है।विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (FIPB) द्वारा 2007 में आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेश से 305 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी देने में हुई कथित अनियमितताओं के मामले में सीबीआई कई बार कार्ति चिदंबरम से पूछताछ कर चुकी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement