Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ED ने मौलाना साद के करीबी लोगों से हवाला और फॉरेन फंडिंग को लेकर की पूछताछ

ED ने मौलाना साद के करीबी लोगों से हवाला और फॉरेन फंडिंग को लेकर की पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आज तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के करीबियों से हवाला और फॉरेन फंडिंग को लेकर पूछताछ की।

Reported by: Atul Bhatia @atul_bhatia1
Published on: April 24, 2020 16:10 IST
ED ने मौलाना साद के करीबी लोगों से हवाला और फॉरेन फंडिंग को लेकर की पूछताछ- India TV Hindi
ED ने मौलाना साद के करीबी लोगों से हवाला और फॉरेन फंडिंग को लेकर की पूछताछ

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आज तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के करीबियों से हवाला और फॉरेन फंडिंग को लेकर पूछताछ की। इस दौरान मुहम्मद साद के कुछ करीबी सहयोगियों ने प्रवर्तन निदेशालय के सामने अपने बयान दर्ज कराए हैं। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय यह समझना चाहता है कि मरकज कैसे ऑपरेट हो रहा था। मौलाना साद से पूछताछ से पहले ईडी मरकज की पूरी फंडिंग की व्यस्था को समझने की कोशिश में है। फंड को संभालने की जिम्मेदारी किसकी है। कहां से और कैसे डोनेशन के तौर पर पैसा आया।

मौलाना साद से जुड़े दो लोगों से 21 अप्रैल को पूछताछ की गई जबकि तीन अन्य लोगों से 22 अप्रैल को पूछताछ हुई। ईडी को यह पता चला है कि मरकज के लिए मुख्य रूप से पैसा इंडोनेशिया और मध्य पूर्व से आया। कुल 2041 विदेशी मरकज के मुख्यालय में आए। सभी विदेशियों को पहले ही आने के निर्देश दिये गए थे। जांच में पता चला कि विदेशियों ने विदेशी मुद्रा में डोनेशन दिया और फिर हवाला चैनल के जरिये डोनेशन का एक हिस्सा निजामुद्दीन स्थित बैंक तक पहुंचा।

जानकारी के मुताबिक कैश जमा में अचानक बढोतरी होने पर बैंक ने मरकज को अलर्ट भी किया। इसके बाद पैसे को 11 बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया जो कि साद की करीबी और रिश्तेदारों द्वारा संचालित होते हैं। जांच में यह भी पता चला कि 2041 में से 849 विदेशी देश के विभिन्न हिस्सों में गए और मरकज के लिए धन जुटाने का काम किया।

Latest India News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement