Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भगोड़े मेहुल चोकसी ने बनाया खराब तबियत का बहाना, ईडी ने कहा हम एयर एंबुलेंस भेज देते हैं

भगोड़े मेहुल चोकसी ने बनाया खराब तबियत का बहाना, ईडी ने कहा हम एयर एंबुलेंस भेज देते हैं

पंजाब नेशनल बैंक से करोडों रुपए की ठगी कर भारत से फरार हुआ कारोबारी मेहुल चोकसी इस समय कैरेबियाई देश एंटीगुआ में है। चोकसी ने खराब तबियत का हवाला देते हुए भारत आने से इंकार किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 22, 2019 12:07 IST
Mehul Choksi
Image Source : Mehul Choksi

पंजाब नेशनल बैंक से करोडों रुपए की ठगी कर भारत से फरार हुआ कारोबारी मेहुल चोकसी इस समय कैरेबियाई देश एंटीगुआ में है। चोकसी ने खराब तबियत का हवाला देते हुए भारत आने से इंकार किया है। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई की एक अदालत में एक जवाबी हलफनामा दायर करते हुए चोकसी को एयर एंबुलेंस के जरिए भारत लाने की बात की है। 

ईडी ने इस शपथपत्र में कहा है कि चिकित्सा कारणों के चलते अदालत को गुमराह किया जा रहा है ताकि मामले की सुनवाई को टाला जा सके। आपको बता दें कि बंबई हाईकोर्ट में मेहुल चोकसी ने कहा था कि उसने मामले के अभियोजन से बचने के लिए नहीं बल्कि अपने इलाज के लिए देश छोड़ा था। 

प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई की एक अदालत को बताया है कि वह मेहुल चोकसी को एंटीगुआ से भारत लाने और उसे भारत में सभी आवश्यक उपचार प्रदान करने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ एक एयर एम्बुलेंस प्रदान करने के लिए तैयार है। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि उन्होंने (मेहुल चोकसी) ने कभी भी जांच में सहयोग नहीं किया। उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। 

चोकसी ने कहा इलाज के लिए विदेश गया था 

इंटरपोल द्वारा एक रेड नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने लौटने से इनकार कर दिया, इसलिए वह एक हैं भगोड़ा और एक फरार। आपको बता दें कि चोकसी ने अपने वकील विजय अग्रवाल के जरिए 18 जून को हलफनामा दायर कर कहा था कि उसने विदेशों में मेडिकल जांच और उपचार के लिए जनवरी 2018 में देश छोड़ा था। चोकसी ने अदालत में उसके द्वारा दायर दो याचिकाओं के संबंध में हलफनामा दायर किया था। चोकसी ने अपनी याचिका में कहा है कि वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण भारत लौटने में असमर्थ था। 

13400 करोड़ रुपए के घपले का आरोप 

ईडी के आवेदन में चोकसी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने का अनुरोध किया गया था। चोकसी और उसका भतीजा नीरव मोदी दोनों पीएनबी के साथ 13,400 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के वांछित था।

Latest India News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail