Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में लालू की बेटी और दामाद पर चार्जशीट दायर की

ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में लालू की बेटी और दामाद पर चार्जशीट दायर की

ईडी ने जुलाई में चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश अग्रवाल और कारोबारी भाइयों सुरेंद्र जैन और वीरेंद्र जैन सहित लगभग 35 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किए थे। अग्रवाल पर शैलेश की कंपनी की कुछ लेनदेन में मदद करने का आरोप है।

Written by: India TV News Desk
Updated on: December 23, 2017 12:43 IST
ED_files_charge_sheet_against_Misa_Bharti_in_money_laundering case- India TV Hindi
ED_files_charge_sheet_against_Misa_Bharti_in_money_laundering case

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश पर धनशोधन मामले में चार्जशीट दायर की है। ईडी ने उनके खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। पालम स्थित फार्म कथित तौर पर मीसा भारती और उनके पति की फर्जी कंपनियों मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्रा. लि. के जरिए इकट्ठा की गई धनराशि से खरीदे गए। इसी मामला में ईडी ने चार्जशीट दायर की है। ईडी ने सितंबर में इन संपत्तियों को जब्त किया था।

ईडी के वकील नीतेश राणा ने विशेष न्यायाधीश एन के मल्होत्रा की अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया। जांच एजेंसी ने भारती और उनके पति के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच के संबंध में दिल्ली का एक फार्महाउस कुर्क कर लिया था। दक्षिण दिल्ली के बिजवासन इलाके में 26, पालम फार्म्स में स्थित इस फार्महाउस को धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अस्थाई रूप से कुर्क किया गया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि यह फार्महाउस मीसा और कुमार का है और यह मिस मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर है।

ईडी ने आरोप लगाया, ‘‘यह वर्ष 2008-09 में धन शोधन में शामिल 1.2 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर खरीदा गया है।’’ ईडी ने दो भाइयों सुरेंद्र कुमार जैन और विरेंद्र जैन तथा अन्यों के खिलाफ अपनी जांच के संबंध में जुलाई में इस फार्महाउस तथा अन्य जगहों पर छापे भी मारे थे। इन लोगों पर मुखौटा कंपनियों का इस्तेमाल कर कई करोड़ रुपयों का धन शोधन करने का आरोप है। ईडी ने पीएमएलए के तहत जैन बंधुओं को गिरफ्तार किया। जांच एजेंसी ने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया, जिन्होंने अग्रिम राशि के तौर पर जैन बंधुओं को 90 लाख रुपये दिए ताकि मिस मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स लिमिटेड में शेयर प्रीमियम के तौर निवेश किया जा सकें।

ईडी ने कहा, ‘‘मिस मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स के शेयर मीसा द्वारा खरीदे जाने तक वह 25, तुगलक रोड, नई दिल्ली के पते पर पंजीकृत थी। वर्ष 2009-10 के दौरान इसका पता बदलकर 26, पालम फार्म्स, वीपीओ बिजवासन, नई दिल्ली कर दिया गया। मीसा और कुमार संबंधित अवधि के दौरान कंपनी के निदेशक थे।’’

जांच एजेंसी ने इस मामले में दंपति से पूछताछ भी की और उनके बयान भी दर्ज किए। एजेंसी ने कहा कि जैन बंधु, सीए अग्रवाल और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी तथा दामाद ‘‘1.2 करोड़ रुपये के धन शोधन मामले के पीछे मुख्य लोग हैं।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement