नई दिल्ली। आईएनएक्स मनीलॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को बड़ा झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्ति की भारत और देश से बाहर मौजूद 54 करोड़ रुपए की संपत्तियां कुर्क कर दी हैं।
ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि कार्ति चिदंबरम की ये संपत्तियां भारत के अलावा ब्रिटेन और स्पेन में मौजूद थीं। जिन्हें जब्त कर कुर्क कर दिया गया है। कार्ति चिदंबरम की कुर्क की गई संपत्तियों में मकान और बैंक डिपॉजिट शामिल हैं। जब्त की गई प्रॉपर्टी में नई दिल्ली के जोरबाग, ऊटी और कोडाइकनाल स्थित बंगले और यूके में एक घर तथा बार्सिलोना में मौजूद प्रॉपर्टी शामिल हैं।