Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. प्रवर्तन निदेशालय ने ओम प्रकाश चौटाला की 1.94 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की, दिल्ली स्थित फार्म हाउस भी शामिल

प्रवर्तन निदेशालय ने ओम प्रकाश चौटाला की 1.94 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की, दिल्ली स्थित फार्म हाउस भी शामिल

प्रवर्तन निदेशालय ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की 1.94 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है, यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत हुई है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 17, 2019 15:11 IST
ED attaches immovable property worth Rs 1.94 Crore of Om Prakash Chautala
ED attaches immovable property worth Rs 1.94 Crore of Om Prakash Chautala

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की 1.94 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है, यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत हुई है। प्रवर्तन निदेशालय ने जो संपत्ति जब्त की है उसमें जमीन और दिल्ली में स्थित एक फार्म हाउस भी शामिल है। चौटाला के खिलाफ भ्रष्टाचार का यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दर्ज किया था।

CBI के अधिकारियों के मुताबिक भ्रष्टाचार का यह मामला 1993 से 2006 के बीच का है। प्रवर्तन निदेशालय ने इसी मामले में चौटाला परिवार के सदस्यों से पूछताछ भी की थी। चौटाला के बेटे अजय चौटाला और अभय चौटाला के संपत्तियों से संबंधित दस्तावेजों को भी प्रवर्तन निदेशालय ने खंगाला था।

पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने पहले भी कार्रवाई करते हुए पिछले महीने तीन करोड़ 68 लाख रूपये की संपत्तियों को अटैच किया था। इसके साथ ही पिछले साल 17 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली स्थित PMLA की विशेष अलादलत में प्राथमिक चार्जशीट दर्ज की थी।

उस चार्जशीट पर अदालत ने 27 नवंबर 2018 को संज्ञान ले लिया था, इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच अभी भी जारी है। इसलिए अनुमान लगाया जा सकता है कि इस मामले में आने वाले वक्त में प्रवर्तन निदेशालय कई और बडी कार्रवाई कर सकता है

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement