Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आदर्श क्रेडिट सोसाइटी पर कार्रवाई, ईडी ने 1489 करोड़ की संपत्ति जब्त की

आदर्श क्रेडिट सोसाइटी पर कार्रवाई, ईडी ने 1489 करोड़ की संपत्ति जब्त की

प्रवर्तन निदेशालय ने आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कुल 1489 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है।

Written by: Atul Bhatia @atul_bhatia1
Updated on: October 07, 2019 22:03 IST
आदर्श क्रेडिट सोसाइटी...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER आदर्श क्रेडिट सोसाइटी पर कार्रवाई, ईडी ने 1489 करोड़ की संपत्ति जब्त की

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जनता द्वारा निवेश किए गए पैसे गबन करने के सिलसिले में आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड (एसीसीएसएल) के 1489 करोड़ रूपये की चल और अचल संपत्तियां कुर्क की हैं। ईडी ने एक बयान में कहा कि इन संपत्तियों में 1464.76 करोड़ रूपये की जमीन और भवन तथा विभिन्न बैंक खातों में जमा 24.44 करोड़ रुपये की जमा राशि शामिल हैं।

बैंक खातों में यह जमाराशि मुकेश मोदी, विरेंद्र मोदी और उसके परिवार के आदर्श समूह, महेंद्र टाक, सौरभ टाक के रिद्धि-सिद्धि समूह की है। इसमें अन्य आरोपियों की संपत्तियां भी शामिल हैं। प्रवर्तन निदेशालय को धनशोधन में शामिल ये संपत्तियां राजस्थान, हरियाणा, नयी दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश में मिलीं तथा उन्हें धनशोधन रोकथाम अधिनियम, 2002 के तहत अंतरिम रूप से कुर्क किया। एजेंसी ने एक प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू की थी।

राजस्थान पुलिस ने आदर्श समूह के मुकेश, राहुल मोदी और अन्य तथा एसीसीएसएल के अधिकारियों एवं अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात, प्रतिभूतियों के फर्जीवाड़े, आपराधिक साजिश को लेकर दिसंबर, 2018 में यह प्राथमिकी दर्ज की थी। विभिन्न निवेशकों ने आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में निवेश किये गये पैसे को परिपक्वता के बाद नहीं लौटाये जाने पर मुकेश, राहुल और अन्य के खिलाफ शिकायत की थी जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

पीएमएलए के तहत की गयी अबतक की जांच में सामने आया कि मुकेश ने अपने रिश्तेदारों वीरेंद्र, राहुल और अन्य साथियों के साथ मिलकर एसीसीएलएल के जमाकर्ताओं के पैसे की संबंधित अन्य फर्जी तरीके से हेराफेरी की। ईडी ने कहा कि मुकेश, उसके रिश्तेदारों और साथियों ने फर्जी ऋण के मार्फत एसीसीएसएल का पैसा रीयल एस्टेट के कारोबार में लगाने के लिए कई कंपनियों/फर्म/ लिमिटेड देनदारी साझेदारियां बनायीं । इसके अलावा उसने अपराध के इस पैसे को इन कंपनियों में एसीसीएसएल की शेयर पूंजी के तौर पर लगाया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement