Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बैलेट पेपर की ओर वापस लौटने का सवाल नहीं, EVM से ही होंगे चुनाव: मुख्य चुनाव आयुक्त

बैलेट पेपर की ओर वापस लौटने का सवाल नहीं, EVM से ही होंगे चुनाव: मुख्य चुनाव आयुक्त

फिर से मतपत्र से चुनाव कराने के सवाल पर रावत ने कहा ‘‘ वीवीपेट युक्त ईवीएम से ही चुनाव होंगे , मतपत्र की ओर फिर वापस लौटने का सवाल ही नहीं उठता है। ’’

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 02, 2018 18:13 IST
Chief election commissioner- India TV Hindi
Image Source : PTI Chief election commissioner

कोलकाता: मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने कहा है कि EVM पर लगाये गये इस तरह के आरोप राजनीतिक दलों द्वारा अपनी हार का ठीकरा EVM पर फोड़ने का बहाना बन गया है। फिर से मतपत्र से चुनाव कराने के सवाल पर रावत ने कहा ‘‘ वीवीपेट युक्त ईवीएम से ही चुनाव होंगे , मतपत्र की ओर फिर वापस लौटने का सवाल ही नहीं उठता है। ’’

आज यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये रावत ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी गड़बड़ियों और गलत तौर तरीकों को आयोग के मोबाइल एप के जरिये उजागर करने वालों की पहचान को सुरक्षित रखा जायेगा। हाल ही में आयोग द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किये गये मोबाइल एप के जरिये कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान गड़बड़ियों की 780 शिकायतें मिली थीं। रावत ने बताया कि वीडियो फॉर्मेट में इन शिकायतों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया ‘‘ आयोग को वीडियो के जरिये ये शिकायतें भेजने वालों की पहचान उजागर न हो, इसके लिये हम हर संभव कदम उठायेंगे। ’’ 

उन्होंने कहा कि यह मोबाइल एप चुनाव में गड़बड़ियों की आयोग से सबूत सहित शिकायत करने के लिये आम आदमी को अधिकार संपन्न बनाता है। आयोग एप के जरिये मिली शिकायत के स्थान की भौगोलिक स्थिति सुनिश्चित करने के बाद इन शिकायतों पर उपयुक्त कार्रवाई करेगा 

उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में यह सुविधा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गयी थी जिसे अब भविष्य में प्रत्येक चुनाव में अनिवार्य रूप से सुचारु रखा जायेगा। एक बार फिर राजनीतिक दलों की ओर से ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाये जाने के सवाल पर रावत ने इन्हें खारिज करते हुये कहा ‘‘ निश्चित रूप से इस व्यवस्था में शक करने की बिल्कुल गुंजाइश नहीं है। ’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement