Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Railways News: रेलवे ने अगले आदेश तक रद्द की कई स्पेशल ट्रेनें, चेक करें पूरी लिस्ट

Indian Railways News: रेलवे ने अगले आदेश तक रद्द की कई स्पेशल ट्रेनें, चेक करें पूरी लिस्ट

कोरोना की दूसरी लहर के बीच भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें अगली सूचना तक रद्द करने का फैसला लिया है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 18, 2021 19:18 IST
रेलवे ने अगले आदेश तक रद्द की कई स्पेशल ट्रेनें, चेक करें पूरी लिस्ट
Image Source : PTI FILE PHOTO रेलवे ने अगले आदेश तक रद्द की कई स्पेशल ट्रेनें, चेक करें पूरी लिस्ट

Indian Railways News: कोरोना की दूसरी लहर के बीच भारतीय रेलवे ने 10 और स्पेशल ट्रेनें अगली सूचना तक रद्द करने का फैसला लिया है। देश में कोरोना महामारी के चलते अधिकतर राज्यों में लॉकडाउन के साथ-साथ कई सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं। बता दें कि, ट्रेनों में कम सवारियों के चलते रेलवे की तरफ से पहले ही कई ट्रेनें को रद्द किया जा चुका है। हालांकि, ट्रेनों का एक राज्य से दूसरे राज्यों में आवागमान जारी है। कोरोना के चलते लोगों का आना-जाना कम हो रहा है। ट्रेनों में भी यात्रियों की कम संख्या देखी जा रही है। पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की कम संख्या होने के कारण 10 स्पेशल ट्रेनों को रद कर दिया है। ये सभी ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे के अगले नोटिस तक बंद रहेंगी।  

इन स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक किया गया रद्द

गाड़ी संख्या  ट्रेन का नाम दिन इस तारीख से रहेगी रद्द
02343  सियालदह- न्यू जलपाईगगुड़ी स्पेशल रोजाना 20 मई 2021 से अगले आदेश तक
02344  न्यू जलपाईगुड़ी- सियालदह स्पेशल रोजाना 21 मई 2021 से अगले आदेश तक
02201 सियालदह-पुरी स्पेशल     सोमवार, बुधवार, शुक्रवार 19 मई 2021 से अगले आदेश तक
02202 पुरी-सियालदह स्पेशल  बुधवार, गुरूवार, शनिवार 20 मई 2021 से अगले आदेश तक
02261 कोलकाता-हल्दीबाड़ी स्पेशल  कोलकाता-हल्दीबाड़ी स्पेशल  20 मई 2021 से अगले आदेश तक
02262   हल्दीबाड़ी-कोलकाता स्पेशल  बुधवार, शुक्रवार, शनिवार 21 मई 2021 से अगले आदेश तक
03181 कोलकाता-सिलघाट स्पेशल सोमवार 24 मई 2021 से अगले आदेश तक
03182 सिलघाट-कोलकाता स्पेशल  बुधवार 25 मई 2021 से अगले आदेश तक
03063  हावड़ा-बलूरघाट स्पेशल सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार 19 मई 2021 से अगले आदेश तक
03064 बलूरघाट-हावड़ा स्पेशल सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार 19 मई 2021 से अगले आदेश तक

बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर

इसके साथ ही गुजरात के तटीय क्षेत्र में चक्रवाती तूफान ताउते की चेतावनी के कारण उत्तर पश्चिमी रेलवे ने भी कई ट्रेनों को रद कर दिया है। रद की गई ट्रेनों के नामों इस प्रकार हैं।

  1. ट्रेन संख्या 04841, जोधपुर-बाड़मेर स्पेशल
  2. ट्रेन संख्या 04840, बाड़मेर- जोधपुर स्पेशल
  3. ट्रेन संख्या 04875, जोधपुर-भीलड़ी स्पेशल
  4. ट्रेन संख्या, 04876 भीलड़ी-जोधपुर स्पेशल
  5. ट्रेन संख्या 04893, जोधपुर-पालनपुर स्पेशल
  6. ट्रेन संख्या 04894, पालनपुर-जोधपुर स्पेशल

दिल्ली में इनको मिलेगा 50-50 हजार रुपए का मुआवजा, केजरीवाल ने राशन को लेकर किया बड़ा ऐलान

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement