नई दिल्ली: सिक्किम में आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई है। भूकंप सुबह करीब 3 बजकर 43 मिनट पर आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की और बताया कि भारत-नेपाल बॉर्डर पर इस भूकंप का केंद्र था। सुबह 3.43 बजे आए इस भूकपं की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई है। हालांकि भूकंप के इस झटके से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।