उत्तर भारत के इलाकों में भूगर्भीय हलचलें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार देर रात पंजाब के तरनतारन जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप के ये झटके रात 2.50 बजे महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई। फिलहाल इस भूकंपीय हलचल के चलते किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
बता दें कि इस साल उत्तर भारत में भूकंप के दो दर्जन से ज्यादा झटके महसूस किए जा चुके हैं। हालांकि पंजाब में पिछले कुछ दिनों में आया यह पहला भूकंप है। इससे पहले 24 जुलाई को जम्मू कश्मीर के कटरा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसके अलावा महाराष्ट्र का पालघर एक सप्ताह में दो बार भूकंप से हिल चुका है।