उत्तर भारत में लगातार भूकंप के झटकों का दौर जारी है। हिमाचल प्रदेश के उना में आज सुबह तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप के ये झटके हिमाचल प्रदेश के उना में महसूस हुए। भूकंप का अहसास सुबह 04:47 बजे के करीब हुआ। रिक्टर पैमाने पर 2.3 की तीव्रता का भूकंप आया। फिलहाल भूकंप के इस मामूली झटके से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।