Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. PM के उपहारों की ई-नीलामी से लोगों को राष्ट्रीय गौरव की स्मृतियां अपने पास रखने का अवसर मिला- प्रहलाद सिंह पटेल

PM के उपहारों की ई-नीलामी से लोगों को राष्ट्रीय गौरव की स्मृतियां अपने पास रखने का अवसर मिला- प्रहलाद सिंह पटेल

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले राष्ट्रीय गौरव से जुड़े उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी हेतु नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में चल रही प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 30, 2021 17:03 IST
PM के उपहारों की...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV PM के उपहारों की ई-नीलामी से लोगों को राष्ट्रीय गौरव की स्मृतियां अपने पास रखने का अवसर मिला- प्रहलाद सिंह पटेल

नई दिल्ली। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले राष्ट्रीय गौरव से जुड़े उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी हेतु नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में चल रही प्रदर्शनी का अवलोकन किया। बता दें कि, इस नीलामी से मिलने वाली राशि नमामि गंगे मिशन को समर्पित की जाएगी।

PM के उपहारों की ई-नीलामी से लोगों को राष्ट्रीय गौरव की स्मृतियां अपने पास रखने का अवसर मिला- प्रहला

Image Source : INDIA TV
PM के उपहारों की ई-नीलामी से लोगों को राष्ट्रीय गौरव की स्मृतियां अपने पास रखने का अवसर मिला- प्रहलाद सिंह पटेल

यह ई-नीलामी 17 सितंबर से 7 अक्टूबर 2021 तक वेब पोर्टल www.pmmementos.gov.in के माध्यम से आयोजित की गई है। जिसमें 1348 उपहारों व स्मृति चिन्हों शामिल किया गया है। स्मृति चिन्ह में टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों और टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों के विजेताओं द्वारा माननीय प्रधानमंत्री को उपहार में दिए गए उपकरण भी शामिल हैं।

PM के उपहारों की ई-नीलामी से लोगों को राष्ट्रीय गौरव की स्मृतियां अपने पास रखने का अवसर मिला- प्रहला

Image Source : INDIA TV
PM के उपहारों की ई-नीलामी से लोगों को राष्ट्रीय गौरव की स्मृतियां अपने पास रखने का अवसर मिला- प्रहलाद सिंह पटेल

PM नरेंद्र मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने "नमामि गंगे" के माध्यम से मां गंगा के संरक्षण के लिए मिलने वाले सभी उपहारों को नीलाम करने का फैसला किया है। 

PM के उपहारों की ई-नीलामी से लोगों को राष्ट्रीय गौरव की स्मृतियां अपने पास रखने का अवसर मिला- प्रहला

Image Source : INDIA TV
PM के उपहारों की ई-नीलामी से लोगों को राष्ट्रीय गौरव की स्मृतियां अपने पास रखने का अवसर मिला- प्रहलाद सिंह पटेल

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि ई-नीलामी आम जनता को माननीय प्रधानमंत्री जी को उपहार में दी गई यादगार स्मृतियों को रखने का अवसर प्रदान करती है और साथ ही गंगा नदी के संरक्षण में योगदान भी देगी।  उन्होंने इस नेक पहल के लिए माननीय प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।

PM के उपहारों की ई-नीलामी से लोगों को राष्ट्रीय गौरव की स्मृतियां अपने पास रखने का अवसर मिला- प्रहला

Image Source : INDIA TV
PM के उपहारों की ई-नीलामी से लोगों को राष्ट्रीय गौरव की स्मृतियां अपने पास रखने का अवसर मिला- प्रहलाद सिंह पटेल

प्रहलाद सिंह पटेल ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा का भाला देखा जिसका बेस प्राइस 1 करोड़ रूपए रखा गया है। ओलंपिक में विजय पताका फहराने वाली पी वी सिंधु का रैकेट जिसका बेस प्राइस 80 लाख रखा गया है। अन्य दिलचस्प कलाकृतियों में अयोध्या राम मंदिर, चारधाम, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मॉडल, मूर्तियां, पेंटिंग और अंगवस्त्र की प्रतिकृति शामिल हैं।

PM के उपहारों की ई-नीलामी से लोगों को राष्ट्रीय गौरव की स्मृतियां अपने पास रखने का अवसर मिला- प्रहला

Image Source : INDIA TV
PM के उपहारों की ई-नीलामी से लोगों को राष्ट्रीय गौरव की स्मृतियां अपने पास रखने का अवसर मिला- प्रहलाद सिंह पटेल

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement