नई दिल्ली: आज पूरा देश बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा मना रहा है। देशभर में आज बुराई के प्रतीक रावण, उनके भाई कुंभकर्ण और पुत्र मेघनाद के पुतले जलाए जा रहे हैं। सबसे पहले पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में रावण दहन हुआ। देश की राजधानी दिल्ली में भी पुतला दहन किया गया। दिल्ली की सबसे मशहूर लवकुश रामलीला कमेटी के पुतला दहन कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
पीएम मोदी ने लालकिला मैदान में आयोजित इस रामलीला में प्रतीकात्मक तीर छोड़कर रावण का वध किया। यह तीसरा अवसर था जब पीएम मोदी विजय दशमी, राष्ट्रीय राजधानी में मना रहे हैं। पिछले वर्ष और वर्ष 2014 में भी प्रधानमंत्री ने दशहरा दिल्ली में मनाया था। वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री ने लखनऊ के ऐशबाग की ऐतिहासिक रामलीला में दशहरा मानाया था।
देखिए देशभर में रावण दहन की लाइव तस्वीरें
- नवश्री रामलीला कमेटी के कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन किया
- राहुल, सोनिया और मनमोहन सिंह को रामलीला कमेटी की तरफ से रामचरित मानस की प्रति भेंट की गई
- पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी भी नवश्री रामलीला कमेटी के कार्यक्रम में मौजूद
- नवश्री रामलीला कमेटी के कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे
- पीएम मोदी ने तीर चलाकर रावण दहन किया
- देश के सामने कई चुनौतियां जिसका सामाना धैर्य रखते हुए करना है-राष्ट्रपति कोविंद
- भगवान राम ने भी रावण के खिलाफ सबके सहयोग से विजय प्राप्त की है-राष्ट्रपति कोविंद
- बुराईयों को छोड़ने और पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लें -राष्ट्रपति कोविंद
- विजयदशमी के पावन त्यौहार पर देशवासियों को बधाई-राष्ट्रपति कोविंद
- बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का त्यौहार है-राष्ट्रपति कोविंद
- यह त्यौहार मानवमूल्यों की उत्कृष्टता का प्रतीक है-राष्ट्रपति कोविंद
- ऐसा पर्व है समाज में सचाचई और नेतिकता को अपनान की प्रेरणा देता है-राष्ट्रपति कोविंद
- भगवान राम का जीवन पूरे समाज के लिए एक आदर्श है-राष्ट्रपति कोविंद
- राष्ट्रपति कोविंद ने अपना भाषण शुरू किया
- राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने राम, लक्ष्मण और हनुमान को तिलक लगाया और आरती उतारी
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी लालकिला मैदान पहुंचे, पीएम और मनोज तिवारी ने किया स्वागत
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिला मैदान पहुंचे, लवकुश रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में करेंगे रावण दहन
- श्री धार्मिक लीला रामलीला कमेटी में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी पहुंचे
- सबसे पहले पटना में नीतीश कुमार ने रावण दहन किया
वहीं श्री धार्मिक लीला कमेटी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी को बुलाया है जबकि नवश्री धार्मिक लीला कमेटी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया है। इससे पहले कल देश के कई हिस्सों में विजयदशमी मनाई गई।
हैदराबाद, उज्जैन, जम्मू, मुंबई और अहमदाबाद में कल ही रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले जलाए गए। पुतला दहन देखने के लिए हज़ारों की भीड़ जमा था। कहा जा सकता है कि दक्षिण और पश्चिम के ज्यादातर राज्यों में दशहरा कल ही मना लिया गया।