नई दिल्ली: रेलवे ने मुंबई -एर्नाकुलम, पुणे-अहमदाबाद सुपरफास्ट दुरंतो स्पेशल ट्रेन के टिकटों की बुकिंग आज से शुरू कर दी है। वेस्टर्न रेलवे की तरफ से इस संबंध में एक सूचना जारी की गई है। इस सूचना के मुताबिक लोकमान्य तिलक टर्मिनस-एर्नाकुल सुपरफास्ट दुरंतों (01223) लोकमान्य टर्मिनस से हर हफ्ते में मंगलवार और शनिवार को रात 20.50 पर रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन शाम 18.10 पर एर्नाकुलम पहुंचेगी। इस ट्रेन का परिचालन 16 मार्च से 8 जून तक होगा
वहीं वापसी में यह ट्रेन एर्नाकुलम से बुधवार और रविवार को रात 21.30 बजे लोकमान्य तिलक मुंबई के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन शाम 18.15 बजे मुंबई पहुंचेगी। इस ट्रेन का परिचालन 17 मार्च से 6 जून तक होगा।
वहीं पुणे-अहमदाबाद (02298) दुरंतो सुपरफास्ट का परिचालन 15 मार्च से शुरू होगा। यह ट्रेन रात 21.35 पर पुणे से अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी। सोमवार, गुरुवार और शनिवार, हफ्ते में तीन दिन इस ट्रेन का परिचालन होगा। वहीं वापसी में यह ट्रेन (02297) अहमदाबाद से रात 22.30 पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7 बजे पुणे पहुंचेगी।