Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू और श्रीनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा अब CISF के हवाले, दविन्दर सिंह की गिरफ्तारी के बाद फैसला

जम्मू और श्रीनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा अब CISF के हवाले, दविन्दर सिंह की गिरफ्तारी के बाद फैसला

जम्मू-कश्मीर के एयरपोर्ट्स की सुरक्षा अब CISF के हवाले कर दिया गया है। जम्मू और श्रीनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF के हवाले थी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 17, 2020 9:15 IST
जम्मू और श्रीनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा अब CISF के हवाले, दविन्दर सिंह की गिरफ्तारी के बाद फैसला- India TV Hindi
जम्मू और श्रीनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा अब CISF के हवाले, दविन्दर सिंह की गिरफ्तारी के बाद फैसला

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के एयरपोर्ट्स की सुरक्षा अब CISF के हवाले कर दिया गया है। जम्मू और श्रीनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF के हवाले थी। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात डीएसपी दविन्दर सिंह की गिरफ्तारी के बाद ये फैसला किया गया है। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ऑफिस, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और भारत सरकार की जांच रिपोर्ट के बाद ये फैसला किया गया है कि जम्मू और श्रीनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा अब CISF करेगी।

Related Stories

बता दें कि हिजबुल कमांडर नवीद बाबू के साथ गिरफ्तार डीएसपी दविन्दर सिंह मामले में पूछताछ चल रही है जिस दौरान कई अहम खुलासे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान दविन्दर ने कबूला है कि वह जम्मू कश्मीर पुलिस के एक सीनियर अधिकारी के लिए काम करता था। उसने पुलिस को उस अधिकारी का नाम भी बताया है। 

पूछताछ के दौरान दविन्दर टूट गया और उसने कहा कि उसने बहुत बड़ी गलती की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दविन्दर को इन आतंकियों को निकालने के लिए भी 10 लाख रुपए मिलने वाले थे। इसके बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उनको बहादुरी के लिए दिया गया शेर-ए-कश्मीर पुलिस पदक वापस ले लिया है। सरकारी आदेश के अनुसार, निलंबित अधिकारी का कदम विश्वासघात के बराबर है और उससे बल की छवि खराब हुई है। 

गौरतलब है कि पुलिस ने शनिवार को सिंह को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के मीर बाजार में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों नवीद बाबा और अल्ताफ के साथ गिरफ्तार किया था। इसके अलावा एक अज्ञात वकील भी उनके साथ था जो आतंकी संगठनों के लिए काम कर रहा था। गिरफ्तारी के तत्काल बाद सिंह के आवास सहित विभिन्न जगहों पर पुलिस टीम भेजी गई थी। सिंह के आवास से दो पिस्तौल, एक एके राइफल और काफी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement