Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. शराब के नशे में यात्री ने महिला की सीट पर किया पेशाब, सरकार ने एयर इंडिया से मांगी रिपोर्ट

शराब के नशे में यात्री ने महिला की सीट पर किया पेशाब, सरकार ने एयर इंडिया से मांगी रिपोर्ट

एयर इंडिया इंटरनेशनल की एक फ्लाइट में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने एक महिला की सीट पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया।

Reported by: Bhasha
Updated on: September 01, 2018 18:22 IST
Drunk man urinates on woman passenger’s seat in Air India flight | PTI- India TV Hindi
Drunk man urinates on woman passenger’s seat in Air India flight | PTI

नई दिल्ली: एयर इंडिया इंटरनेशनल की एक फ्लाइट में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने एक महिला की सीट पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया। मामले की जानकारी सामने आते ही नागर विमानन मंत्रालय ने इस संबंध में एयर इंडिया से रिपोर्ट मांगी है। विमान कंपनी ने शनिवार को एक बयान में अपने विमान में हुई घटना की ‘कड़े’ शब्दों में निंदा की और उसकी उड़ान में यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है। यह घटना 30 अगस्त को तब हुई जब एयर इंडिया का विमान AI 102 न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहा था। महिला यात्री की बेटी इंद्राणी घोष ने शुक्रवार की शाम को इस घटना के संबंध में ट्वीट किया। 

घोष ने ट्विटर पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और एयर इंडिया को टैग करते हुए लिखा, '30 अगस्त को एयर इंडिया का विमान AI 102 JFK एयरपोर्ट से दिल्ली आ रहा था। सीट संख्या 36 D। अकेले यात्रा कर रही मेरी मां को उस समय सदमा लगा जब नशे में एक व्यक्ति ने रात के भोजन के बाद उनकी सीट पर आकर पेशाब कर दिया। कृपया इस मामले पर तुरंत गौर किया जाए।'=' उन्होंने आरोप लगाया है कि घटना के बाद एयर इंडिया ने सिर्फ उनकी मां की सीट बदल दी और पेशाब करने वाले शख्स पर कोई कार्रवाई नहीं की।

घोष ने कार्यकर्ता कविता कृष्णन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘दिल्ली एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर बैठी मेरी मां कनेक्टिंग विमान का इंतजार कर रही थीं और इसी दौरान उन्होंने आरोपी यात्री को आराम से निकलते देखा।' एयर इंडिया ने कहा, ‘किसी व्यक्ति के व्यवहार पर विमान कंपनी का नियंत्रण नहीं है, हमारे चालक दल के सदस्य बहुत सावधानी से किसी भी हालात से निपटने के लिए प्रशिक्षित हैं।’

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने एयर इंडिया को निर्देश दिया है कि वह तत्काल इस मामले को देखे और मंत्रालय तथा विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को रिपोर्ट सौंपे। सिन्हा ने ट्वीट किया, 'एयर इंडिया तत्काल इस मामले को देखे और मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को रिपोर्ट सौंपे। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि आपकी मां को इस तरह के खराब अनुभव से गुजरना पड़ा।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement