Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अमरनाथ हमला: तीर्थयात्रियों को बचाने वाले ड्राइवर को मिला बहादुरी पुरस्कार

अमरनाथ हमला: तीर्थयात्रियों को बचाने वाले ड्राइवर को मिला बहादुरी पुरस्कार

अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले में अपनी सूझबूथ से तीर्थयात्रियों की जान बचाने वाले बस ड्राइवर शेख सलीम गफूर को सरकार ने वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 24, 2018 21:47 IST
amarnath yatra attack
amarnath yatra attack

नयी दिल्ली: अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले में अपनी सूझबूथ से तीर्थयात्रियों की जान बचाने वाले बस ड्राइवर शेख सलीम गफूर को सरकार ने वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया है। आतंकी हमले का बहादुरी से सामना कर सलीम ने अपनी सूझबूझ से 52 तीर्थयात्रियों की जान बचाई थी। बस ड्राइवर शेख सलीम गफूर को ‘उत्तम जीवन रक्षा पदक’ से सम्मानित किया गया है, जो वीरता के लिये नागरिकों को दिये जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा सम्मान है। गणतंत्र दिवस से पहले गृह मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है। ‘सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक’ वीरता के लिए नागरिकों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। 

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गफूर को इस सम्मान के लिये इसलिये चुना गया क्योंकि 10 जुलाई, 2017 को जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों को लेकर जा रही बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, इसके बावजूद बस चालक गफूर ने बस चलाना जारी रखकर असाधारण साहस और बहादुरी का परिचय दिया था। 

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बातेंगू के नजदीक आतंकवादियों ने बस पर गोलीबारी शुरू कर दी थी, तब बस के चालक गफूर ने अपनी सूझबूझ और बहादुरी से 52 तीर्थयात्रियों की जान बचाई थी। उस घटना में सात तीर्थयात्रियों की जान चली गई थी और 14 अन्य घायल हो गये थे। पुरस्कार के अलावा बाद में, गफूर को एक विशेष समारोह में एक लाख रुपये की नकद राशि भी प्रदान की जाएगी। पुलिस कर्मियों को इस वर्ष कुल 107 पुलिस वीरता पदक दिए गए हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement