Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. यूपी के बिना नहीं होगा डिजिटल इंडिया का सपना पूरा: केंद्रीय मंत्री

यूपी के बिना नहीं होगा डिजिटल इंडिया का सपना पूरा: केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कहा कि उप्र को डिजिटल बनाए बगैर देश को डिजिटल बनाने का सपना पूरा नहीं होगा।

IANS
Published on: June 07, 2017 7:55 IST
ravi shankar- India TV Hindi
ravi shankar

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को यूपी स्टेट लीगल सर्विसेस अथॉरिटी के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक के बाद न्याय और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र को लेकर कई अहम बिंदुओं पर बातचीत हुई है। (मंदसौर में कर्फ्यू, पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान)

उन्होंने कहा कि उप्र को डिजिटल बनाए बगैर देश को डिजिटल बनाने का सपना पूरा नहीं होगा। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा, "पूरे देश में आज से टेली लॉ का शुभारंभ किया गया। उप्र के साथ दो प्रस्ताव साइन किए गए हैं। कानून का पालन नहीं करने वालों को समझना होगा कि ये सुशासन राज है।"

उन्होंने कहा, "यहां गुंडागर्दी नहीं चलेगी। हर जीव का संरक्षण होगा, चाहे वह इंसान या कोई जीव। गौवध करने वालों पर अब रासुका लगेगा। डीजीपी ने इस संबंध में सभी कप्तानों को निर्देश भेजा है।"

रविशंकर प्रसाद ने कहा, "यूपी के 100 जिला अस्पताल छह महीने के अंदर 'ई-हॉस्पिटल' के प्लेटफॉर्म पर आएंगे। आज से हमने यूपी के 500 सर्विस सेंटर पर मेगा प्रोजेक्ट के तहत कॉल सेंटर की शुरुआत की है। आईटी से कानून को जोड़ा गया है।"

प्रसाद ने कहा, "डिजिटल इंडिया को सफल बनाना है। यूपी के छोटे शहरों में बीपीओ लाएंगे। गाजीपुर, उन्नाव, बरेली, लखनऊ में 1900 सीटों का बीपीओ का अलॉटमेंट कर दिया गया है। बुंदेलखंड में 1500 सीटों का बीपीओ खोला जा रहा है।"

उन्होंने कहा, "मेरठ आगरा, लखनऊ, वाराणसी में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क बनाएंगे। छह महीने के अंदर टीसीएस कंपनी वाराणसी में एक हजार सीटों का बीपीओ खोलेगी।"

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सैमसंग कंपनी के मैनुफैक्च र का विस्तार करेंगे। एक साल में 10 करोड़ मोबाइल बनाएंगे, जिससे बड़े लेवल पर लोगों को नौकरियां मिलेंगी।

न्याय विभाग में लंबित पडे मामलों पर उन्होंने कहा, "मंत्रियों-सचिवों को निर्देश दिया गया है कि सरकार के जो भी मामले होंगे, उनमें ज्यादातर मामलों में सरकार आपसी बातचीत कर उसे खत्म करेगी। सरकारी मामलों को खत्म करने की पहल है। 10 साल पुराने सरकारी मामलों को सरकार खुद हल कराएगी।"

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement