Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नगा विद्रोही समूह NSCN-K के प्रमुख एसएस खापलांग का निधन

नगा विद्रोही समूह NSCN-K के प्रमुख एसएस खापलांग का निधन

नगा विद्रोही समूह एनएससीएन-के के अध्यक्ष एस एस खापलांग का आज रात म्यामां के कचिन राज्य के टक्का में निधन हो गया।

Bhasha
Published on: June 09, 2017 23:45 IST
Nagaland- India TV Hindi
Nagaland

कोहिमा: नगा विद्रोही समूह एनएससीएन-के के अध्यक्ष एस एस खापलांग का आज रात म्यामां के कचिन राज्य के टक्का में निधन हो गया। मणिपुर में सेना के 18 जवानों को मारने सहित सुरक्षा बलों पर कई हमलों के मास्टरमाइंड रहे खापलांग की उम्र 77 साल थी । आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (खापलांग) के नेता का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ। वह कुछ समय से बीमार भी थे। शांगवांग शांगयुंग खापलांग म्यामां के हेमी नगा थे और उनका ज्यादातर समय उसी देश में गुजरा । म्यांमा में एनएससीएन-के के कई शिविर हैं । एनएससीएन का यह गुट 1980 के दशक से सुरक्षा बलों पर हमले, जबरन धन वसूली और लूटपाट जैसी विध्वंसक गतिविधियों में लिप्त रहा है। 

मणिपुर में चार जून 2015 को घात लगा कर किए गए हमले में एनएससीएन-के का हाथ था। इस हमले में सेना के 18 जवान मारे गए थे। इस घटना के बाद भारतीय सेना ने सीमा पार जा कर म्यामां के अंदर स्थित एनएससीएन-के के शिविरों पर हमला किया जिसमें कई उग्रवादी मारे गए थे। इस गुट ने सेना के काफिले पर घात लगा कर हमला तब किया था जब वह केंद्र सरकार के एक वार्ताकार के साथ शांति वार्ता कर रहा था। इसके बाद सरकार ने बातचीत बंद कर दी और सितंबर 2015 में एनएससीएन-के को पांच साल के लिए प्रतिबंधित संगठन घोषित कर दिया।म्यामां के पांगसाउ पास के पूर्व में स्थित वाकथाम गांव में अप्रैल 1940 में जन्मे खापलांग 1964 में नगा राष्ट्रवादी आंदोलन से जुड़े और एनएससीएन का गठन करने वाले प्रमुख लोगों में से एक थे।

वर्ष 1988 में खापलांग अलग हो गए और अपना गुट एनएससीएन-के बना लिया । एनएससीएन (आईएम) नेताओं इसाक चिशी स्वू और थुइंगलेंग मुइवा से मतभेदों के चलते खापलांग ने अलग गुट बनाया था । स्वू का जून 2016 में दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। खपलांग और केंद्र सरकार के बीच 1997 में संघर्ष विराम हुआ लेकिन 28 मार्च 2015 को यह निरस्त हो गया। इस बीच, नगा पीपल्स मूवमेंट फॉर ह्यूमन राइट्स (एनपीएमएचआर) के महासचिव नीनगुलो क्रोम ने कहा कि खापलांग के आकस्मिक निधन से वह स्तब्ध हैं । 

उन्होंने कहा कि यह ऐसे समय पर हुआ है जब नगा लोगों को उनके राष्ट्रीय आंदोलन के नेताओं के अनुभव की बहुत जरूरत है ताकि नगाओं के भविष्य को सही दिशा मिल सके । 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement