Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ड्रोन अटैक का DRDO ने निकाला तोड़, 4 किलोमीटर दूरी से पकड़ में आएगी आहट

ड्रोन अटैक का DRDO ने निकाला तोड़, 4 किलोमीटर दूरी से पकड़ में आएगी आहट

D-4 सिस्टम नाम की तकनीक से ड्रोन को पकड़ने के लिए तैयार होने वाले उपकरणों के लिए भी DRDO ने कंपनियों का चुनाव कर लिया है और जल्द ही उन्हें तकनीक का ट्रांसफर किया जाएगा। कंपनियों द्वारा तैयार किए जाने वाले ड्रोन रोधी उपकरणों को संवेदनशील जगहों पर लगाया जाएगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 01, 2021 15:06 IST
DRDO ने एंटी ड्रोन तकनीक...- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE DRDO ने एंटी ड्रोन तकनीक निकाली है जो 4 किलोमीटर दूरी से ड्रोन को पकड़ लेगी

नई दिल्ली। जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर हाल में हुए ट्रोन अटैक के बाद देश के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने एक ऐसी तकनीक को सामने रखा है जो ड्रोन हमलों का तोड़ साबित हो सकती है। DRDO ने D-4 सिस्टम नाम की तकनीक तैयार की है जो 4 किलोमीटर दूरी से ही ड्रोन की आहट को पकड़ लेगी और हमले की साजिश को नाकाम कर देगी। 

D-4 सिस्टम नाम की तकनीक से ड्रोन को पकड़ने के लिए तैयार होने वाले उपकरणों के लिए भी DRDO ने कंपनियों का चुनाव कर लिया है और जल्द ही उन्हें तकनीक का ट्रांसफर किया जाएगा। कंपनियों द्वारा तैयार किए जाने वाले ड्रोन रोधी उपकरणों को संवेदनशील जगहों पर लगाया जाएगा।

इस तरह की तकनी को तैयार करने के लिए DRDO पिछले ढाई साल से काम कर रहा था लेकिन हाल में हुए ड्रोन हमलों के बाद इस तरह की तकनीक की जरूरत समझी जा रही थी, और समय पर DRDO ने इस तकनीक की जानकारी दी है। जिन कंपनियों को इस तकनीक का ट्रांसर किया जाएगा उनमें भारत इलेक्ट्रोनिक्स भी शामिल है। 

DRDO की वैज्ञानिक जे मंजुला ने बताया कि DRDO तरफ से इस तकनीक का पहले ही परीक्षण किया जा चुका है, उन्होंने कहा कि 15 अगस्त और 26 जनवरी के मौके पर इस तकनीक का इस्तेमाल हुआ था। उन्होंने बताया कि इस तकनीक के उपकरण की पहली खेप 6 महीने में मिलने की संभावना जताई जा रही है

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement