Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ब्रह्मोस के बाद डीआरडीओ ने सुखोई लड़ाकू विमान से गाइडेड बम छोड़ने का सफल परीक्षण किया

ब्रह्मोस के बाद डीआरडीओ ने सुखोई लड़ाकू विमान से गाइडेड बम छोड़ने का सफल परीक्षण किया

गाइडेड बम का परीक्षण ऐसे समय में किया गया है जब दो दिन पहले ही भारतीय वायुसेना ने अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में एक सुखोई विमान से सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के हवाई संस्करण का सफल परीक्षण किया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 25, 2019 6:59 IST
ब्रह्मोस के बाद डीआरडीओ ने सुखोई लड़ाकू विमान से गाइडेड बम छोड़ने का सफल परीक्षण किया
ब्रह्मोस के बाद डीआरडीओ ने सुखोई लड़ाकू विमान से गाइडेड बम छोड़ने का सफल परीक्षण किया

नयी दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने शुक्रवार को राजस्थान के पोकरण में एक सुखोई लड़ाकू विमान से 500 किलोग्राम श्रेणी के एक गाइडेड बम छोड़ने का सफल परीक्षण किया। यह बम देश में ही विकसित किया गया है। 

Related Stories

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि गाइडेड बम ने सफलतापूर्वक रेंज हासिल करते हुए लक्ष्‍य पर काफी सटीक निशाना लगाया। मंत्रालय ने कहा, ‘‘डीआरडीओ ने राजस्थान के पोकरण परीक्षण रेंज से एसयू-30 एमकेआई विमान से आज 500 किलोग्राम श्रेणी के एक इंनर्शियल गाइडेड बम का सफल उड़ान परीक्षण किया।’’

सुखोई से इस बम को पोकरण स्थित फायरिंग रेंज में पहले से निर्धारित लक्ष्य की तरफ 30 किलोमीटर पहले दागा गया। हवा में 30 किलोमीटर की दूरी तय कर इस बम ने अपने लक्ष्य पर निशाना साधा गया। इस मौके पर मौजूद डीआरडीओ के वैज्ञानिकों व रक्षा विशेषज्ञों ने इसकी प्रहार क्षमता जांचने के बाद इस परीक्षण को पूरी तरह से सफल बताया।

बयान के मुताबिक, बम छोड़े जाने के परीक्षण के दौरान मिशन के सभी उद्देश्‍य पूरे हो गए। यह प्रणाली विभिन्‍न युद्धक हथियारों को ले जाने में सक्षम है।

गाइडेड बम का परीक्षण ऐसे समय में किया गया है जब दो दिन पहले ही भारतीय वायुसेना ने अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में एक सुखोई विमान से सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के हवाई संस्करण का सफल परीक्षण किया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement