Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मसौदा तैयार, जावड़ेकर ने बताया कि किन पर रहेगा जोर

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मसौदा तैयार, जावड़ेकर ने बताया कि किन पर रहेगा जोर

जावड़ेकर ने शनिवार को यहां कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति तैयार कर रही समिति ने अपना काम पूरा कर लिया है और शिक्षा नीति का मसौदा ‘‘अब से किसी भी वक्त’’ केंद्र सरकार को सौंपा जा सकता है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 15, 2018 19:21 IST
Prakash Javdekar
Prakash Javdekar

पणजी: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को यहां कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति तैयार कर रही समिति ने अपना काम पूरा कर लिया है और शिक्षा नीति का मसौदा ‘‘अब से किसी भी वक्त’’ केंद्र सरकार को सौंपा जा सकता है। केंद्र सरकार ने नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2017 का मसौदा तैयार करने के लिए कस्तूरीरंगन समिति गठित की थी। 

गोवा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ समिति ने नीति का मसौदा तैयार कर लिया है जिसके पांच स्तंभ, उपलब्धता, सामर्थ्य, समानता, गुणवत्ता और जवाबदेही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता वाली हमारी समिति ने आज सिर्फ इतना कहा कि रिपोर्ट तैयार है। वह किसी भी दिन और समय राष्ट्रीय शिक्षा नीति सरकार को सौंपने के लिए तैयार हैं।’’ 

इस कार्यक्रम में गोवा विश्वविद्यालय की कुलाधिपति और गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने भी शिरकत की। जावड़ेकर ने कहा कि उनका मंत्रालय नीति को स्वीकार करने और लागू करने के लिए समय सारणी बनाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘ यह एक नया अहसास होगा और हमारी शिक्षा व्यवस्था को एक नई दिशा प्रदान करेगा। हमें लंबा रास्ता तय करना है।’’ उल्लेखनीय है कि पहली राष्ट्रीय शिक्षा नीति को 1968 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने और दूसरी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने लागू किया था। 

जावड़ेकर ने कहा कि भारत में शोध और नवोन्मेष की कमी है, जिस कारण देश में इस्तेमाल की जाने वाली कई चीजें विदेश-निर्मित हैं जबकि भारत के 

सतत् विकास के लिए नवोन्मेष महत्त्वपूर्ण है। मंत्री ने कहा कि नवोन्मेष की संस्कृति को स्कूल के स्तर पर ही लाने की जरूरत है। इसी लिए हमने तीन हजार से ज्यादा स्कूलों में (अटल नवोन्मेष मिशन के तहत) ‘अटल टिंकरिंग लैब’ का निर्माण किया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement