Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Doodh Duranto Special Train: आंध्र से 'दूध दुरंतो' दिल्ली लेकर आई 10 करोड़ लीटर दूध

Doodh Duranto Special Train: आंध्र से 'दूध दुरंतो' दिल्ली लेकर आई 10 करोड़ लीटर दूध

आंध्र प्रदेश के रेनीगुंटा से राष्ट्रीय राजधानी तक 'दूध दुरंतो' विशेष ट्रेनों के जरिए दूध की ढुलाई 10 करोड़ लीटर का आंकड़ा पार कर गई है। 

Written by: IANS
Published : August 11, 2021 7:18 IST
Doodh Duranto Special Train Renigunta Railway Station to New Delhi Nizamuddin brings 10 crore litre
Image Source : HTTPS://TWITTER.COM/AIRNEWS_HYD Doodh Duranto Special Train:  आंध्र से 'दूध दुरंतो' दिल्ली लेकर आई 10 करोड़ लीटर दूध

नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश के रेनीगुंटा से राष्ट्रीय राजधानी तक 'दूध दुरंतो' विशेष ट्रेनों के जरिए दूध की ढुलाई 10 करोड़ लीटर का आंकड़ा पार कर गई है। रेल मंत्रालय ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि 26 मार्च, 2020 को शुरू होने की तारीख से, इन विशेष ट्रेनों को दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा निर्बाध रूप से संचालित किया गया था और अब तक 2,502 दूध टैंकरों को 443 यात्राओं के माध्यम से ले जाया गया है।

विज्ञप्ति के अनुसार, रेनीगुंटा से नई दिल्ली तक रेल द्वारा दूध का परिवहन राष्ट्र की आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण और महत्वपूर्ण रहा है। कोविड-19 से पहले, दूध के टैंकरों को लोगों की दूध की जरूरतों को पूरा करने के लिए साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेनों से जोड़ा जा रहा था। नई दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में जब देश में लॉकडाउन लागू किया गया था, तो इस कारण को पूरा करने के लिए, दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) जोन ने इस अनूठी अवधारणा को शुरू किया।

द.म.रे. ने विशेष रूप से दूध के टैंकरों को जोड़कर 'दूध दुरंतो' विशेष ट्रेनों का संचालन किया। दक्षिण मध्य रेलवे इन ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के समान संचालित कर रहा है और 30 घंटे के उचित समय के भीतर नई दिल्ली में रेनिगुंटा से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक 2,300 किलोमीटर की दूरी तय कर रहा है। विशेष रूप से छह दूध टैंकरों के साथ विशेष रूप से चलाए जाते हैं, जिनमें से प्रत्येक में 40,000 लीटर की क्षमता होती है, कुल मिलाकर प्रति ट्रेन 2.40 लाख लीटर दूध होता है। विज्ञप्ति में कहा गया है, इन विशेष ट्रेनों के 443 फेरे में अब तक 2,502 दूध के टैंकरों का संचालन किया जा चुका है, जिससे 10 करोड़ लीटर से अधिक दूध का परिवहन होता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement