नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने मंगलवार सुबह राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने राजघाट में रखी हुई विजिटर बुक पर लिखा, ''अमेरिका के लोग संप्रभु और अद्भुत भारत के साथ खड़े हैं जो महान महात्मा गांधी की दूरदर्शिता थी, यह एक बहुत बड़ा सम्मान है।'' इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
महात्मा गांधी को राजघाट में श्रद्धांजलि देने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति दिल्ली में स्थित हैदराबाद हाउस पहुंचे जहां पर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। हैदराबाद हाउस में दोनों देशों के बीच होने वाले समझौतों पर बातचीत होगी। भारत और अमेरिका के बीच हैलीकॉप्ट सौदा होने की संभावना है इसके अलावा कुछेक ट्रेड डील भी हो सकती हैं।