आगरा। गोलचक्करों पर अभिनंदन वाले बड़े बड़े होर्डिंग और अमेरिकी एवं भारतीय झंडों के साथ ही आगरा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने के लिए तैयार है जहां अमेरिकी राष्ट्रपति शाम को शाहजहां और मुमताज महल के प्रेम की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंचेंगे। ट्रंप के आगरा आने से कुछ घंटे पहले सुरक्षा कारणों से ताजमहल में सैलानियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। ट्रंप की इस यात्रा के दौरान उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुशनर समेत कई अमेरिकी अधिकारी भी होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के यहां आने पर परंपरा के अनुरूप शहर के महापौर उन्हें चांदी की चाबी भेंट करेंगे।
आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया ‘‘ट्रंप शाम सवा पांच बजे ताज महल परिसर पहुंचेंगे और करीब एक घंटा यहां रुकेंगे। लोग सुबह ताज महल देख सकते हैं लेकिन टिकट पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे तक ही जारी किए जाएंगे। इसके बाद परिसर को ट्रंप की यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के मद्देनजर खाली करा दिया जाएगा।’’
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के प्राधिकारियों ने ट्रंप की यात्रा के मद्देनजर ताजमहल में मुगल बादशाह शाहजहां और उनकी पत्नी मुमताज महल की कब्रों को मिट्टी के लेप से चमकाया है। ताजमहल के परिसर में संगमरमर और चूनापत्थर को साफ किया जा रहा है। मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की मौत के बाद उनकी याद में 17वीं शताब्दी में ताजमहल बनवाया था। इसका निर्माण करीब 20 वर्षों में पूरा हुआ था।
ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के दौरे के मद्देनजर न केवल ताजमहल बल्कि पूरे आगरा शहर में भी तैयारियां की गई हैं। गुजरात के अहमदाबाद में नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद ट्रंप सोमवार शाम को आगरा आएंगे। आगरा के संभागीय आयुक्त अनिल कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ हम पूरी तरह से तैयार हैं। खेरिया हवाईअड्डे पर संभवत: चार बजकर 30 मिनट पर ट्रंप के आगमन के समय सैंकड़ों कलाकार ‘मयूर नृत्य’ प्रस्तुत करेंगे।’’
आगरा के जिलाधिकारी सिंह ने बताया ‘‘उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खेरिया हवाई अड्डे पर ट्रंप का स्वागत करेंगे। लेकिन वे उनके साथ ताजमहल नहीं जायेंगे। उन्हें विदा करने के लिए भी दोनों हवाई अड्डे पर होंगे।’’
ट्रंप के पहले भारत दौरे के मद्देनजर शहर में सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है। जिलाधिकारी के अनुसार ट्रंप सोमवार को शाम सवा पांच बजे ताजमहल परिसर में पहुंचेंगे। आगरा में ट्रंप परिवार सूर्यास्त से पहले का एक घंटे का समय व्यतीत करेगा। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अधिकारियों ने बताया कि कई स्तरों पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस, अर्द्धसैनिक बल तथा अन्य बल शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के अलावा अमेरिका के यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के अधिकारी भी तैनात रहेंगे।
आगरा आयुक्त ने कहा कि हवाई अड्डे से ताजमहल के बीच ट्रंप की 13 किलोमीटर की यात्रा के दौरान रास्ते में हजारों कलाकार विशेष प्रस्तुति के साथ उनका स्वागत करेंगे। शहर के हवाई अड्डे तथा ताजमहल के पास सड़कों और चौराहों पर ट्रंप के स्वागत के वास्ते बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं। रास्ते में आने वाले प्रसिद्ध माल रोड पर लगे एक होर्डिंग पर लिखा है ‘‘संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति महामहिम डोनाल्ड जे ट्रंप का कृष्ण की भूमि पर आगमन पर हार्दिक स्वागत।’’
इसके साथ ही ट्रंप की एक तस्वीर लगी है जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास खड़े हैं। संबंधित एक अन्य बिलबोर्ड में दोनों नेता हाथ मिलाते दिखते हैं और इस पर लिखा है,‘‘पवित्र नदियों-यमुना और गंगा की भूमि पर स्वागत।’’ इसी तरह के एक अन्य बिलबोर्ड पर लिखा है, ‘‘कला एवं शिल्प की समृद्ध विरासत की भूमि पर स्वागत।’’
ट्रंप के यहां आने पर आगरा के महापौर नवीन जैन परंपरा के अनुरूप उन्हें चांदी की चाबी भेंट करेंगे। रविवार को जैन ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘यहां की परम्परा रही है कि जब भी कोई अतिविशिष्ट व्यक्ति शहर में आता है तो उसे प्रतीक स्वरूप शहर की चाबी भेंट की जाती है जिसका उद्देश्य यह होता है कि आप शहर का ताला खोलकर प्रवेश कीजिये।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ट्रंप को दी जाने वाली चाबी एक फुट लंबी है और इसके निर्माण में 600 ग्राम चांदी का इस्तेमाल हुआ है, जिस पर ताजमहल की आकृति बनी हुई है।’’