नई दिल्ली. देश में अब कोरोना वायरस के दो टीके आ चुके हैं। कुछ ही दिनों में देशभर में कोरोना संक्रमण के खात्मे के लिए टीकाकरण शुरू हो जाएगा। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि महाराष्ट्र, केरल और छत्तीसगढ़ ने हाल ही में कोरोनोवायरस मामलों में अचानक वृद्धि देखी है। यह हमें एक चेतावनी देता है कि हमें सावधानियों को नहीं भूलना चाहिए और कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 4 राज्यों में COVID वैक्सीन के ड्राई रन पर प्रतिक्रिया की समीक्षा की गई। हमने फीडबैक के आधार पर सुधार किए हैं। कल 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राई रन किया जाएगा। कोरोना वायरस वैक्सीन 'कोविशिल्ड' और 'कोवाक्सिन' देश में उपलब्ध होने के कगार पर हैं। हमारी कोशिश है कि टीके की अंतिम डिलीवरी सुनिश्चित हो।
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा था कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई कदम उठाये है और अब टीकाकरण अभियान को भी वृहद स्तर पर शुरू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि महामारी ने पर्याप्त स्वास्थ्य देखभाल के लिए सरकारी क्षेत्र के योगदान को प्रदर्शित किया। उन्होंने महामारी के कारण पैदा हुई रूकावटों को दूर करने के लिए एक मजबूत सामाजिक प्रतिबद्धता का भी आह्वान किया। हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘केंद्र ने (कोरोना वायरस) के प्रसार को रोकने के लिए कई कदम उठाये है। प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और सभी हितधारकों के साथ नियमित रूप से मुद्दों को समझने और प्रभावी कोविड प्रबंधन के लिए बातचीत की।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हाल की महामारी ने पर्याप्त स्वास्थ्य देखभाल की दिशा में सरकारी क्षेत्र के योगदान को प्रदर्शित किया है। केंद्र सरकार टीकाकरण अभियान को भी बड़े पैमाने पर शुरू करने जा रही है।’’
उन्होंने कहा कि इस समय में रणनीतिक सोच, वैचारिक नेतृत्व और सामाजिक उद्यमिता की जरूरत के अलावा लोगों को एकजुट करने, आक्रामक अभियानों, मजबूत भागीदारी और गहरी प्रतिबद्धताओं की भी जरूरत है। सरकार की पहलों को गिनाते हुए, मंत्री ने कहा कि टेलीमेडिसिन को दूर-दराज के क्षेत्रों में कोविड और गैर-कोविड स्वास्थ्य दोनों के लिए गुणवत्तापूर्ण उपचार की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया गया है। उन्होंने कहा कि वेब आधारित व्यापक टेलीमेडिसिन समाधान ई-संजीवनी का उपयोग 23 राज्यों में किया जा रहा है। हर्षवर्धन ने कहा कि देश के स्वास्थ्य में सुधार के लिए, उप स्वास्थ्य केंद्रों और ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को उन्नत करके 1.50 लाख स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों को बनाने के लिए विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ को शुरू किया गया।