Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हत्या की साजिश पर बोले तारिक फतह, 'मुझे नहीं चाहिए सुरक्षा, ये गुंडे मुझे नहीं डरा सकते'

हत्या की साजिश पर बोले तारिक फतह, 'मुझे नहीं चाहिए सुरक्षा, ये गुंडे मुझे नहीं डरा सकते'

पाकिस्तान में जन्मे कनाडाई लेखक तारिक फतह का कहना है कि उन्हें किसी सुरक्षा की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि गिरफ्तार किये गये छोटा शकील के सहयोगी को उनकी हत्या करने की सुपारी दी गयी थी।

Bhasha
Published : June 09, 2017 22:40 IST
Tarek Fatah
Image Source : PTI Tarek Fatah

नयी दिल्ली: पाकिस्तान में जन्मे कनाडाई लेखक तारिक फतह का कहना है कि उन्हें किसी सुरक्षा की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि गिरफ्तार किये गये छोटा शकील के सहयोगी को उनकी हत्या करने की सुपारी दी गयी थी। लेखक फिलहाल मेडिकल जांच के लिए कनाडा में हैं और उनका कहना है कि उन्हें कोई डर नहीं है। ईमेल के जवाब में उन्होंने पीटीआई से कहा, 'यह गुंडे मुझे नहीं डराते हैं। मैं नवंबर में 68 वर्ष का हो जाउंगा और यदि वह मेरी हत्या करने में सफल भी हो जाते हैं तो :कट्टरपंथी: इस्लामिज्म के खिलाफ मुसलमानों की लड़ाई दूसरे लोग जारी रखेंगे। कुरान और भगवद् गीता का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें सच बोलने से डर नहीं लगता।'

फतह ने कहा, 'गीता में कहा गया है हमारा अधिकार सिर्फ कर्म करने पर है, फल की इच्छा करने पर नहीं, यदि सच से नुकसान हो तब भी सच ही बोलें, ऐसे में मुझे चिंता क्यों करनी चाहिए?' उन्होंने कहा, इसलिए मुझे कोई सुरक्षा नहीं चाहिए, हालांकि कोई खतरा होने पर मैं हमेशा पुलिस को सूचित करता हूं। फतह ने कहा कि एक मित्र से सूचना मिलने के बाद उन्हें अपनी जान पर खतरे का अभास था, लेकिन यह उन्हें डरा नहीं सकता। उन्होंने कहा, 'खाड़ी देश में मौजूद एक मित्र ने मुझे छोटा शकील और मुंबई के शॉर्प शूटर के बीच फोन कॉल की रेकॉर्डिंग भेजी थी, ऐसे में मुझे खतरे का पता था। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने सात-आठ जून की दरमियानी रात को पूर्वोत्तर दिल्ली के वजीराबाद से जुनैद चौधरी (21) को गिरफ्तार किया। चौधरी फतह की हत्या की योजना बना रहा था। हालांकि लेखक दिल्ली में नहीं है, चौधरी यहां रेकी करने आया था और इसके लिए 1.5 लाख रूपये लिये थे। 

जुनैद चौधरी 12 जून तक हिरासत में 

दिल्ली की एक अदालत ने आज गैंगस्टर छोटा शकील के एक कथित साथी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। वह पाकिस्तान में जन्मे कनाडाई लेखक तारिक फतेह को निशाना बनाने की योजना बना रहा था। चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुमित दास ने 21 वर्षीय जुनैद चौधरी को दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा को 12 जून तक हिरासत में भेज दिया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement