सूरत: कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टरों के साथ पिछले हफ्ते देशभर में उनका हौसला बढ़ाने के लिए थाली बजाई गई, लेकिन सूरत में एक पड़ोसी ही बुरे बर्ताव पर उतर आया। गुजरात के सूरत में सरकारी अस्पताल की महिला डॉक्टर संजीवनी उनकी शिकार हो गई। रविवार को जब लोग दिए जलाने की तैयारी में जुटे थे तभी डॉ. संजीवनी का पड़ोसी दंपति इनसे झगड़ा कर रहा था।
कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप लगाते हुए डॉक्टर के साथ गाली गलौज के साथ डॉक्टर को मारने तक उतारू हो गया। मामला तब सामने आया जब डॉक्टर ने इसका वीडियो शेयर किया। पड़ोसी दंपति पहले भी ऐसा कर चुका है। डॉक्टर संजीवनी का कहना है कि पुछले दो हफ्तों से पड़ोसी परेशान कर रहा है। एक ने पूछा तुम अस्पताल में करती क्या हो, कहीं तुम्हे भी कोरोना संक्रमण तो नहीं है।
उन्होंने बताया कि कल जब वह अस्पताल से घर लौटी तो पड़ोसी और उनकी पत्नी बाहर खड़े थे। उन्होंने मेरे पालतू कुत्ते का बहाना बनाकर झगड़ा करना शरू कर दिया। वो कह रहे थे कि डॉक्टर है तो क्या हुआ...तुझे यहां रहना है कि नहीं। इसके बाद पुलिस थाने में शिकायत के बाद सूरत की अडाजन पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी लेकिन डॉक्टर ने बाद में कार्रवाई करने से मना कर दिया।