Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Covid19 : इंदौर में 56 नए मामलों के साथ कोरोना पॉजिटिव की संख्या 360 के पार, मध्य प्रदेश में अब तक 50 की मौत

Covid19 : इंदौर में 56 नए मामलों के साथ कोरोना पॉजिटिव की संख्या 360 के पार, मध्य प्रदेश में अब तक 50 की मौत

राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 651 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से तकरीबन आधे मामले सिर्फ इंदौर से सामने आए हैं।

Reported by: Anurag Amitabh @anuragamitabh
Updated : April 14, 2020 9:29 IST
Coronavirus Cases in MP
Coronavirus Cases in MP

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले थमते नज़र नहीं आ रहे हैं। सबसे खराब हालात इंदौर के हैं। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 651 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से तकरीबन आधे मामले सिर्फ इंदौर से सामने आए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर में पिछले 24 घंटों में 56 नए मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर इंदौर में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 362 पहुंच गई है। वहीं राज्य में अब तक 50 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई है। 

राज्य में अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक राज्य के 23 जिलों में कोरोना वायरस फैल चुका है। राहत की बात यह है कि अब तक 55 लोग कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। इंदौर के बाद राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी भोपाल है। यहां पर अब तक 142 लोग कोरोना से पॉजिटिव हो चुके हैं। इसके अलावा उज्जैन में 24 लोग और जबलपुर में 10 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार सुबह तक देश में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 10000 को पार कर गई है। मंगलवार सुबह तक देश में कुल 10363 कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि देश के कुल 10363 कोरोना वायरस मामलों में 1000 से ज्यादा लोग ऐसे भी हैं जो संक्रमित होने के बाद ठीक हुए हैं और अपने घर जा चुके हैं। लेकिन कोरोना वायरस देश में 339 से लोगों की जान भी ले चुका है। 

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 

जिला कोरोना पॉजिटिव  मौत 
इंदौर 362 35
भोपाल 142 4
मुरैना 14 0
जबलपुर 10 0
उज्जैन  24 6
खरगौन 17 3
बड़वानी  14 0
शिवपुरी 2 0
ग्वालियर 6 0
छिंदवाड़ा 4 1
विदिशा 13 0
बैतूल  1 0
श्योपुर  2 0
होशंगाबाद  15 0
खंडवा  5 0
रायसेन  4 0
देवास  7 1
धार  2 0
सागर  1 0
शाजापुर  1 0
रतलाम  1 0
मंदसौर  1 0
सतना  2 0

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail