Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. LIVE: नहीं रहे दिलीप कुमार, पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने जताया शोक

LIVE: नहीं रहे दिलीप कुमार, पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने जताया शोक

अभिनेता दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारूकी ने अभिनेता के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "भारी मन और बेहद दु:ख के साथ, मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि कुछ मिनट पहले हमारे प्यारे दिलीप साहब का निधन हो गया। हम अल्लाह के बंदे हैं और हमें उनके पास ही लौटकर जाना होता है।"

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 07, 2021 9:17 IST
Dilip Kumar passes away live updates LIVE: नहीं रहे दिलीप कुमार, पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने
Image Source : ANI LIVE: नहीं रहे दिलीप कुमार, पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने जताया शोक

मुंबई. जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह निधन हो गया। उनके परिवार के सदस्यों और उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। कुमार 98 वर्ष के थे। हिंदी फिल्म जगत में ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर हुए दिलीप कुमार मंगलवार से हिंदुजा अस्पताल की गैर-कोविड गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती थे।

दिलीप कुमार का इलाज कर रहे डॉ. जलील पारकर ने मीडिया से कहा, "लंबी बीमारी के कारण सुबह साढ़े सात बजे उनका निधन हो गया।"

अभिनेता दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारूकी ने अभिनेता के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "भारी मन और बेहद दु:ख के साथ, मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि कुछ मिनट पहले हमारे प्यारे दिलीप साहब का निधन हो गया। हम अल्लाह के बंदे हैं और हमें उनके पास ही लौटकर जाना होता है।"

दिलीप कुमार को पिछले एक महीने में कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हिंदी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाने वाले दिलीप कुमार ने 1944 में ‘ज्वार भाटा’ फिल्म से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और अपने पांच दशक लंबे कॅरियर में ‘मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’ तथा ‘राम और श्याम’ जैसी अनेक हिट फिल्में दीं। वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे। 

Latest India News

Breaking News Live update Dilip Kumar death

Auto Refresh
Refresh
  • 5:17 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    अमिताभ बच्चन भी अंतिम विदाई देने पहुंचे

  • 5:00 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    दिलीप कुमार किए गए सुपुर्द-ए-खाक

  • 4:57 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    दिलीप कुमार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जा रही है।

  • 2:56 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी कुमार के निधन पर दुख व्यक्त किया और लिखा, ‘‘ आप जैसा कोई नहीं हो सकता। यहां से आगे का आपका सफर अच्छा हो। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।’

  • 2:56 PM (IST) Posted by Shivanisingh

     फिल्म ‘विधाता’ और ‘कानून अपना अपना’ में अभिनेता के साथ काम करने वाले संजय दत्त ने कहा, ‘‘ यह फिल्म जगत और हम सभी के लिए एक बड़ी क्षति है, हमने आज एक लीजेंड को खो दिया। सायरा जी को मेरी गहरी संवेदनाएं, भगवान उन्हें इस मुश्किल घड़ी का सामना करने की हिम्मत दे।’’ 

  • 2:55 PM (IST) Posted by Shivanisingh

     फिल्म ‘कर्मा’ के उनके सह-कलाकार जैकी श्रॉफ ने भी दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति और परिवार को इस मुश्किल घड़ी का सामना करने की हिम्मत मिले।

  • 2:54 PM (IST) Posted by Shivanisingh

     राष्ट्रपति कोविंद ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह भारत के हृदय में हमेशा बसे रहेंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दिलीप कुमार उभरते भारत का इतिहास खुद में समेटे थे। अभिनेता के आकर्षण ने सभी सीमाओं को पार किया और पूरे उपमहाद्वीप में उन्हें प्यार मिला। उनके निधन से एक युग का अंत हो गया। दिलीप साहब भारत के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे। उनके परिवार और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं।’’ 

  • 2:54 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    उपराष्ट्रपति नायडू ने दिग्गज फिल्म अभिनेता के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि अपनी फिल्मों से उन्होंने ना सिर्फ लोगों का मनोरंजन किया बल्कि लोगों को राष्ट्र निर्माण से जोड़ा तथा देश की चेतना को दिशा दी। उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से किए गए एक ट्वीट के मुताबिक, नायडू ने कहा, ‘‘सम्मानित सिने अभिनेता दिलीप कुमार के निधन से देश के कला जगत में एक अपूरणीय रिक्तता आई है। दशकों तक आपने अपनी फिल्मों से न सिर्फ लोगों का मनोरंजन किया बल्कि फिल्मों के माध्यम से लोगों को राष्ट्र निर्माण से जोड़ा और देश की चेतना को दिशा दी।’’ 

  • 2:53 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ट्रेजेडी किंग के रूप में विख्यात दिलीप कुमार स्वयं में अभिनय का एक स्कूल थे। सुनहरे पर्दे पर अलग-अलग किरदारों को जीवंतता प्रदान कर उन्होंने समाज को एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया। उनका निधन विश्व सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं।’

  • 2:53 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया और कहा कि उनके अभिनय की अनूठी शैली पीढ़ियों तक फिल्म प्रेमियों के बीच याद की जाती रहेगी।  ममता ने ट्वीट किया, ‘‘सिनेमा जगत में एक दीप स्तंभ के बुझने से निराश हूं। अनुभवी अभिनेता दिलीप कुमार जी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं। उनके अभिनय की अनूठी शैली पीढ़ियों तक फिल्म प्रेमियों के बीच याद की जाती रहेगी। सायना बानो, उनके परिवार और करोड़ों प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं।’’ 

     

  • 2:52 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा '' भारतीय सिनेमा जगत के पुरोधा, अभिनय सम्राट, असंख्य कलाकारों के प्रेरणास्रोत दिलीप कुमार जी का निधन फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!'

     

  • 2:52 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा कि ''भारतीय फिल्मजगत बॉलीवुड की प्रसिद्ध व जानी-मानी हस्ती दिलीप कुमार के निधन की खबर अति-दुःखद। उनकी पत्नी सायरा बानो व उनके चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। अपनी अदाकारी से फिल्मजगत में अमिट छाप छोड़ने वाले दिलीप कुमार को विनम्र श्रद्धांजलि। उनकी फिल्में हमेशा यादगार रहेंगी ।''

  • 2:51 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    मुख्यमंत्री गहलोत ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताते हुए उनके परिजनों, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना जताई। गहलोत ने कहा, ‘‘दिलीप कुमार का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अवसान है और उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।’’ 

  • 2:51 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, "दिलीप कुमार जी के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना। भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान को आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी।"
     

     

  • 2:51 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    फिल्म निमार्ता सुभाष घई, जिन्होंने 'विधाता', 'कर्म' और 'सौदागर' जैसी फिल्मों में दिलीप कुमार का निर्देशन किया है, उन्होंने ट्वीट किया, "मेरे जीवन का सबसे दुखद दिन। दिलीप साहब यूसुफ भाई चले गए, दुख व्यक्त करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं। आरआईपी साहेब।"

  • 2:47 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    अभिनेता परेश रावल ने लिखा, "अलविदा यूसुफ साब।"

     

  • 2:47 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    अभिनेता-फिल्म निमार्ता फरहान अख्तर ने लिखा, "सायरा जी और परिवार के प्रति गहरी संवेदना। अलविदा यूसुफ साब।"

     

  • 2:40 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    फिल्म निमार्ता सुधीर मिश्रा ने उनको याद किया, "कई साल पहले दिलीप साब ने हम में से कुछ को अपने घर बुलाया था। मुझे याद है कि केतन मेहता और गोविंद निहलानी दूसरों के बीच में थे। वह चाहते थे कि हम सांप्रदायिक सद्भाव पर लघु फिल्में बनाएं। धन्यवाद, सर"

     

  • 2:40 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    अभिनेता कबीर बेदी ने ट्वीट किया, "महान दिलीप कुमार का निधन वास्तव में एक युग के अंत का प्रतीक है। वह बॉलीवुड के प्रतिष्ठित सुपरस्टारों की तिकड़ी को छोड़ने वाले अंतिम व्यक्ति थे, राज कपूर, देव आनंद , दिलीप कुमार, जिन्हें जानने का मुझे सम्मान मिला। अलविदा यूसुफ साब। आपकी फिल्मों ने आपको अमर कर दिया है।"

     

  • 1:55 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    शाहरुख खान दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के घर अंतिम दर्शन करने पहुंचे। जहां उन्होंने सायरा बानों को संतावना दिया। आुको बता दें कि दिलीप कुमाार शाहरुख खान को बेटे की तरह मानते थे। 

     

  • 1:34 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    रामायण के 'राम' अरुण गोविल ने भी ट्वीट करके गहरी संवेदन व्यक्त की। उन्होंने लिखा, 'भारतीय सिनेमा के ट्रेजडी किंग, अद्वितीय अभिनेता दिलीप कुमार जी का निधन हिंदी सिनेमा के लिए बहुत बड़ी क्षति है। ईश्वर उन्हें शांति और सद्गति दें यही प्रार्थना है। '

     

  • 1:12 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    बोनी कपूर ने भी ट्वीट करके शो जताया। उन्होंने लिखा, 'किंवदंती  संस्था लेकिन सात दशकों में अभिनेताओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण रोल मॉडल,  दिलीप कुमार साहब का निधन एक बड़ी क्षति है। सायराजी और परिवार के प्रति संवेदना।

  • 1:10 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    साउथ के सुपरस्टार महेब बाबू ने भी ट्वीट करके गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने लिखा, ' एक टाइमलेस लिजेंट ..उनकी विशाल प्रतिभा दुनिया भर के अभिनेताओं के लिए प्रेरणा बनी रहेगी। भारतीय सिनेमा के लिए एक बहुत बड़ी क्षति...शांति में रहें दिलीप कुमार सर। आप बहुत याद आएंगे

  • 12:44 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सलमान खान ने दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के साथ एक तस्वीर शेयर करके श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा, 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता भारतीय सिनेमा ने कभी देखा है और कभी भी देखेंगे … RIP दिलीप साब'

  • 12:19 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर भावुक हुए  रवि किशन।

  • 12:18 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए स्वामी रामदेव से कही ये बातें

  • 11:58 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    तेलुगु स्टार चिरंजीवी ने ट्विटर पर लिखा, "भारतीय फिल्म उद्योग में एक युग का अंत हो गया है। लीजेंड दिलीप कुमार सहाब के निधन से गहरा दुख हुआ। भारत के अब तक के सबसे महान अभिनेताओं में से एक, एक अभिनय संस्थान और एक राष्ट्रीय खजाना। उन्होंने कई दशकों तक दुनिया को रोमांचित किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

  • 11:58 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    तमिल अभिनेता सिद्धार्थ ने ट्वीट किया, "दुनिया के अब तक के सबसे महान अभिनेताओं में से एक ने हमें छोड़ दिया है। एक विशाल पेड़ गिर गया है। मैं दिग्गज दिलीप कुमार साहब की आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं। मैं यह भी प्रार्थना करता हूं कि आज की पीढ़ी उनके बारे में जाने और उन्हें मनाएं।"

  • 11:58 AM (IST) Posted by Shivanisingh

     

    ऑस्कर विजेता साउंड इंजीनियर रेसुल पुकुट्टी ने ट्वीट किया, " मेरे लिए यह एक व्यक्तिगत क्षति है, हमने अपने करियर की शुरूआत एफटीआईआई में आपसे की। उन सभी शानदार कालातीत प्रदर्शनों के लिए धन्यवाद। रेस्ट इन इटरनल पीस सर।"

  • 11:58 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    तेलुगु स्टार वेंकटेश दग्गुबाती ने ट्वीट किया, "दिलीप कुमार सर अब हमारे साथ नहीं हैं, वह एक किंवदंती थे और हमेशा रहेंगे। उनकी विरासत हमारे दिलों में जीवित रहेगी! उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।"

     

  • 11:58 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता प्रकाश राज ने ट्वीट किया, "एक लेजेंड, एक प्रेरणा, एक शानदार जीवन जीने के लिए धन्यवाद दिलीप कुमार जी, आरआईपी।"

     

  • 11:47 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी बताया शोक। उन्होंने लिखा, 'हिंदी सिनेमा के महानायक..आपकी आत्मा को शांति मिले सर' 

  • 11:46 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    क्रिकेटर शिखर धवन ने ट्वीट करके गहरी संवेदना जताई। उन्होंने लिखा, 'दिलीप साहब के निधन से गहरा दुख हुआ। एक प्रतिभाशाली अभिनेता जिसने भारतीय सिनेमा में इतना बड़ा प्रभाव डाला। आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत। हाथ जोड़कर #दिलीपकुमार'

  • 11:44 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा- दिलीप कुमार मेरे बड़े भाई की तरह थे, मैं हमेशा उनकी यादों के साथ चलूंगा

  • 11:42 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं। ''एक किंवदंती... एक आइकन! ट्रेजडी किंग कहे जाने से लेकर हर पीढ़ी के कलाकारों के लिए खुद एक संस्था बनने तक, आपके जैसा कोई नहीं होगा, दिलीप साहब आपकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी। सायरा जी और परिवार को प्रार्थना और प्यार आपकी आत्मा को शांति मिले दिलीप कुमार साब।''

     

  • 11:42 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने भी दिग्गज नेता दिलीप कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है,  वरुण धवन ने दिलीप कुमार की एक तस्वीर को शेयर करते हुए  उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

     

  • 11:39 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    बॉलीवुड अभिनेता से राजनेता बने सनी देओल ने भी दिग्गज नेता के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की है।  सनी देओल ने लिखा है कि दिलीप कुमार के जाने से एक युग का अंत हो गया है।

     

  • 10:29 AM (IST) Posted by Shivanisingh

     दिलीप कुमार के सुपुर्द-ए-खाक के दौरान अमिताभ बच्चन मौजूद रहेंगे 

  • 10:26 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    अभिनेता राज बब्बर ने भी ट्वीट करके शोक बताया। उन्होंने लिखा, 'आप मेरे बचपन के हीरो थे - मेरे लिए फिल्मों में आने की एकमात्र प्रेरणा। एक अभिनेता से एक संस्थान तक आपने दशकों पहले सहजता से अमरता को पार कर लिया। आज जब आप अपनी अंतिम यात्रा शुरू कर रहे हैं तो मैं कह दूं - आपके जैसा दूसरा कभी नहीं होगा सर।'

  • 10:23 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    अदिति राव हैदरी ने शोक जताते हुए लिखा, 'लीजेंड हमेशा के लिए  शांति से आराम करें। दिलीप कुमार साहब।  आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। प्रार्थना और संवेदना सायरा जी, परिवार और प्रशंसकों के हाथ जोड़कर।'

     

  • 10:21 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट करके लिखा, 'एक कलाकार।प्रेरणा। एक टाइमलेस अभिनेता।'

  • 10:15 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    फराह खान ने शोक जताते हुए लिखा, '  मैं 4 साल की थी जब मैंने अपनी पहली भगदड़ देखी.. दिलीप कुमार एक शादी के रिसेप्शन में गए.. उन्माद था.. उन्हें देखने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी, दुल्हन जोड़ों का मंच टूट गया !! ऐसा था जादू! उन्हें ट्रेजेडी किंग के रूप में जाना जाता था, लेकिन मैं हमेशा उनकी कॉमेडी टाइमिंग का प्रशंसक था.. उनके जैसा नंबर 1 होगा.. सारा जी और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।

  • 10:13 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    अभिनेता रितेश देशमुख ने दिलीप साहब और सायरा बानो के संग कुछ तस्वीरें शेयर करते शोक जताया। उन्होंने लिखा, ' आज कैमरे का सामना करने वाला हर अभिनेता दिलीप साहब को उनके शिक्षक होने के लिए धन्यवाद देगा। वास्तव में एक संस्था। आज पूरी तरह से दिल टूट रहा हैं। दिलीप साहब- आप राजाओं के बीच हमेशा राजा रहेंगे। सभी समय का सबसे महान। आप हर पीढ़ी के हीरो थे। महिमा में आराम करो सर। सायरा जी, पूरे परिवार, प्रियजनों और दुनिया भर में लाखों प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। 

  • 10:10 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    अभिनेता शाहिद कपूर ने दिलीप साहब के निधन पर शो व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ' हम सब कुछ नहीं बल्कि दिलीप साहब आपके वर्जन हैं। हर अभिनेता ने आपको हैरत से अध्ययन किया है। आश्चर्य है कि आपने यह सब कैसे किया। आप परफेक्ट के उतने ही करीब थे जितना उसे मिल सकता है। जैसे ही आप अपने आध्यात्मिक घर में लौटते हैं। करोड़ों की दुआएं आपके साथ हैं। आपने जो कुछ किया वह हमें देने के लिए धन्यवाद। और अपने सभी लुभावने प्रदर्शनों के माध्यम से अपनी प्रबुद्ध आत्मा को हमारे साथ साझा करना। आप हमेशा जिंदा रहेंगे सर। 

  • 10:04 AM (IST) Posted by Shivanisingh

     अभिनेता सिद्धार्थ ने भी दिलीप कुमार के निधन पर गहरा शोक जताया है। अभिनेता के प्रति अपनी भावनाओं को लेखते हुए उन्होंने ट्वीटर पर कहा, "दुनिया के अब तक के सबसे महान अभिनेताओं में से एक ने हमें छोड़ दिया है। एक विशाल पेड़ गिर गया है। मैं महानायक दिलीप कुमार साहब की आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं। मैं यह भी प्रार्थना करता हूं कि आज की पीढ़ी उनके बारे में जाने और उन्हें मनाए। वह हमेशा के लिए है।''

     

  • 10:03 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी अभिनेता के निधन पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा, “वास्तव में हम अल्लाह के हैं और अल्लाह के लिए हम लौट आएंगे। केपीके से लेकर मुंबई और दुनिया भर में यूसुफ खान साहब के प्रशंसकों के लिए एक बहुत बड़ी क्षति। वह हमारे दिलों में रहते हैं। सायरा बानो साहिबा के प्रति गहरी संवेदना।” 

     

  • 10:03 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    अभिनेता के निधन पर सुनील शेट्टी ने भी दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "आज एक युग का अंत हो गया है, क्योंकि हमने भारतीय सिनेमा के सबसे चमकीले सितारे को खो दिया है। आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे दिलीप साहब। दिवंगत की आत्मा को शांति!''

     

  • 9:48 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा- धर्मेंद्र के हीरो हैं दिलीप कुमार

  • 9:47 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को लेखक और कवि कुमार विश्वास ने दी श्रद्धांजलि

  • 9:45 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    आज शाम 5:00 बजे जुहू के सांताक्रूज में किया जाएगा अंतिम संस्कार।

  • 9:39 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    अभिनेता राजकुमार राव ने भी दिलीप कुमार की तस्वीर शेयर करके शोक व्यक्त किया।

  • 9:37 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट करके शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, 'महापुरूष कभी नहीं मरते, वे हमेशा हमारे दिल और दिमाग में रहते हैं।'

  • 9:34 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    नेता जितिन प्रसाद ने भी ट्ववीट करके शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, 'एक महान अभिनेता जो भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे चमकीले सितारों में से एक थे। आप अपने कई चाहने वालों के दिलों में जिंदा रहेंगे।'

  • 9:33 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    अली जफर ने ट्वीट करके शोक जताया। उन्होंने लिखा, 'एक शुद्धतावादी उत्कृष्टता। एक ऐसा व्यक्ति जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। एक इंसान इतना परिष्कृत है कि उसके द्वारा बोली जाने वाली प्रत्येक पंक्ति के ताल पर अध्याय लिखे जा सकते हैं। एक ऐसे युग का अंत जो अब भी कालातीत रहेगा। 

  • 9:31 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    सिंगर अरमान मलिक ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, 'एक युग का अंत'

  • 9:30 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    अक्षय कुमार ने शोक जताते हुए लिखा, 'दुनिया के लिए कई अन्य हीरो हो सकते हैं। हम अभिनेताओं के लिए वह हीरो थे। दिलीप कुमार सर ने भारतीय सिनेमा के एक पूरे युग को अपने साथ ले लिया है। मेरी भावनाएं और प्रार्थनाएं उसके परिवार के साथ हैं। ओम शांति'

  • 9:27 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    दिलीप कुमार के योगदान को आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी: राहुल

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मशहूर फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर बुधवार को दुख जताया और कहा कि भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी। गांधी ने ट्वीट किया, "दिलीप कुमार जी के परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। भारतीय सिनेमा में उनके अद्भुत योगदान को आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी।" दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह निधन हो गया। उनके परिवार के सदस्यों और उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। दिलीप कुमार 98 वर्ष के थे।

  • 9:26 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताते हुए अमिताब बच्चन ने ट्वीट किया, ''एक संस्था चली गई। भारतीय सिनेमा का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, वह हमेशा 'दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद' लिखा जाएगा। उनकी आत्मा की शांति के लिए मेरी दुआएं और परिवार को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति।'' 

     

  • 9:17 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर को सबसे पहले उनके घर पर ले जाया जाएगा। सांताक्रुज में शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

  • 9:16 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    वहीं पीएम मोदी ने सायरा बानो से फोन पर बात की और दिलीप साहब के निधन पर शोक जताया।

  • 9:15 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    सुबह करीब 10-11 के बीच दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर को हॉस्पिटल से उनके पाली हिल के घर लेकर जाएंगे। 

  • 9:10 AM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    दिग्गज नेता के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, "दिलीप कुमार जी को एक सिनेमाई किंवदंती के रूप में याद किया जाएगा। उन्हें अद्वितीय प्रतिभा का आशीर्वाद प्राप्त था, जिसके कारण पीढ़ियों के दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए थे। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना। दिवंगत की आत्मा को शांति।"

  • 9:08 AM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज सुबह 7 बजकर 30 मिनट में निधन हो गया। अभिनेता पिछले कुछ दिनों से उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे और उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बॉलीवुड में 'ट्रैजेडी किंग' के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता‌ दिलीप कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। हिंदी सिनेमा को 'मुगले आजम', 'मधुमती', 'देवदास' और 'गंगा जमुना' जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले अभिनेता ने करीब 60 साल तक सिल्वर स्क्रीन पर राज किया। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। जानी-मानी हस्तियां सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement