नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के एक बड़े हिस्से में तकनीकी समस्या के चलते गुरूवार को परिचालन में देरी हुई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारियों ने बताया कि द्वारका और राजीव चौक मेट्रो स्टेशनों के बीच सेवाएं प्रभावित हुई हैं और इसे बहाल किया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘तकनीकी समस्या के कारण, जनकपुरी पश्चिम और द्वारका सेक्टर 21 स्टेशनों के बीच तथा नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और राजौरी गार्डन स्टेशनों के बीच अस्थायी रूप से मेट्रो ट्रेन सेवाएं चलाई जा रही हैं ’’ डीमएआरसी ने कहा है कि जनकपुरी पश्चिम और कीर्ति नगर स्टेशनों के बीच एक ही लाइन पर आवागमन हो रहा है। उल्लेखनीय है कि ब्लू लाइन दिल्ली में जनकपुरी पश्चिम और नोएडा में इलेक्ट्रॉनिक सिटी को जोड़ती है।