Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. देश के एक छोर से दूसरे छोर जाने वाली स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी से होगी शुरू, इन दो शहरों को जोड़ेगी

देश के एक छोर से दूसरे छोर जाने वाली स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी से होगी शुरू, इन दो शहरों को जोड़ेगी

देश के एक छोर से दूसरे छोर तक आने-जाने वाली स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी से अगली सूचना आने तक के लिए शुरू होने वाली है। दक्षिण रेलवे (Southern Railway) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 23, 2021 23:47 IST
देश के एक छोर से दूसरे छोर जाने वाली स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी से होगी शुरू, इन दो शहरों को जोड़ेगी- India TV Hindi
Image Source : PTI देश के एक छोर से दूसरे छोर जाने वाली स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी से होगी शुरू, इन दो शहरों को जोड़ेगी

Indian Railways: देश के एक छोर से दूसरे छोर तक आने-जाने वाली स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी से अगली सूचना आने तक के लिए शुरू होने वाली है। दक्षिण रेलवे (Southern Railway) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। दक्षिण रेलवे ने ट्वीट में लिखा, "डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक ट्रेन की बुकिंग दक्षिण रेलवे बुधवार से शुरू करेगा।" इस ट्वीट में इसके साथ ही ट्रेन की टाइमिंग भी इंफो ग्राफिक्स के जरिए बताई गई है।

डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक ट्रेन का समय

दक्षिण रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 05906 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी से हर शनिवार शाम 07.25 बजे डिब्रूगढ़ से रवाना होगी और चौथे दिन रात 10 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी। वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 05905 कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 4 मार्च से हर गुरुवार शाम 05.30 बजे कन्याकुमारी से रवाना होगी और चौथे दिन 10.50 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।

कहां-कहां और किस समय रुकेगी ट्रेन?

इन बड़े शहरों के लिए चलने वाली हैं कई स्पेशल ट्रेनें

उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने भी नई स्पेशन ट्रेनों को शुरू करने का ऐलान (New Special Trains announced) किया है। उत्तर रेलवे ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ-छपरा, छपरा-फर्रूखाबाद, दिल्ली-जोधपुर, लखनऊ-चंडीगढ तथा अहमदाबाद-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यह सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगी।

ट्रेनों का पूरा शेड्यूल?

  1. 05054/05053 लखनऊ-छपरा-लखनऊ विशेष रेलगाड़ी (सप्ताह में 04 दिन): 05054 लखनऊ-छपरा विशेष रेलगाड़ी (सप्ताह में 04 दिन) दिनांक 01.03.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को लखनऊ से रात 09.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11.20 बजे छपरा पहुँचेगी। वापसी में 05053 छपरा-लखनऊ विशेष रेलगाड़ी (सप्ताह में 04 दिन) दिनांक 04.03.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार, वीरवार, शुक्रवार और रविवार को छपरा से शाम 07.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सबुह 08.45 बजे लखनऊ पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी बादशाहनगर, गोमती नगर, फ़ैजाबाद, अयोध्या, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी, औनरीहार, ग़ाज़ीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया और सुरेमनपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।  
  2. 05083/05084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा विशेष रेलगाड़ी (सप्ताह में 03 दिन): 05083 छपरा-फर्रूखाबाद विशेष रेलगाड़ी (सप्ताह में 03 दिन) दिनांक 02.03.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शनिवार को छपरा से शाम 06.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 12.20 बजे फर्रूखाबाद पहुँचेगी। वापसी में 05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष रेलगाड़ी (सप्ताह में 03 दिन) दिनांक 03.03.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक बुधवार, वीरवार और रविवार को फर्रूखाबाद से दोपहर 02.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 08.35 बजे छपरा पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी गौतमस्थान, मांझी, सुरेमनपुर, रेवती, सहतवारपुर, बलिया, चिलकाहार, रासरा, रतनपुरा, इन्द्रा जं0, मऊ जं0, मोहम्मदाबाद, साथियों, आज़मगढ़, सरायमीर,खोरसन रोड, शाहगंज, अकबरपुर, गोसाईगंज, अयोध्या, फैजाबाद, रूदौली, दरयाबाद, बाराबंकी, बादशाहनगर, लखनऊ सिटी, एैशबाग, उन्नाव, कानपुर सेन्ट्रल, कानपुर अनवरगंज और कन्नौज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
  3. 09457/09458 जोधुपर-दिल्ली-जोधपुर दैनिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी: 09457 जोधुपर-दिल्ली दैनिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 01.03.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रतिदिन जोधपुर से रात 08.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.30 बजे दिल्ली पहुँचेगी। वापसी में 09458 दिल्ली-जोधपुर दैनिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02.03.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रतिदिन दिल्ली से रात 09.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.50 बजे जोधपुर पहुँचेगी। मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कूचामन सिटी, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू तथा गुडगाँव स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 
  4. 05011/05012 लखनऊ-चंडीगढ-लखनऊ दैनिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी: 05011 लखनऊ-चंडीगढ दैनिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 01.03.2021 से अग्रिम सूचना तक लखनऊ से रात 11.55 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 03.00 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में 05012 चंडीगढ-लखनऊ दैनिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02.03.2021 से अग्रिम सूचना तक चंडीगढ़ से शाम 05.15 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 09.10 बजे लखनऊ पहुँचेगी। मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी अम्बाला छावनी, जगाधरी कारखाना, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, रूड़की, मौजम्मपुर नारायण, बासी किरतपुर, बिजनौर, हलदौर, चांद सियाऊ, मंडी धनौरा, गजरौला, अमरोहा,  मुरादाबाद, चंदौसी, शाहजहांपुर और हरदोई स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
  5. 09415/09416 अहमदाबाद-श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी (साप्ताहिक): 09415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी (साप्ताहिक) दिनांक 03.02.2021 से अग्रिम सूचना तक अहमदाबाद से प्रत्‍येक रविवार को रात 08.20 बजे प्रस्‍थान करके तीसरे सवेरे 06.35 बजे श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा पहुँचेगी। वापसी में 09416 श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी (साप्ताहिक) दिनांक 09.03.2021 से अग्रिम सूचना तक श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा से प्रत्‍येक मंगलवार को सुबह 10.40 बजे प्रस्‍थान करके दूसरे दिन रात 10.00 बजे  अहमदाबाद पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, रानी, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाडी, भिवानी, हिसार, सिरसा, बठिंडा, फिरोजपुर, जलंधर सिटी, ब्यास, अमृतसर, बटाला, जम्मूतवी और  ऊधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement