नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर शायद गणित में कच्चे हैं, लेकिन इसके बावजूद वे स्पेस टेक्नोलॉजी और चंद्रयान 2 पर ज्ञान दे रहे हैं। आसिफ गफूर ने अपने निजी ट्विटर एकाउंट के जरिए भारत के चंद्रयान 2 का मजाक उड़ाया और साथ में अपने गणित के ज्ञान को भी पूरी दुनिया को बता दिया।
अपने ट्वीट में आसिफ गफूर ने चंद्रयान 2 की कुल लागत 900 अरब रुपए बता दी, जबकि उसकी लागत सिर्फ 9 अरब रुपए थी, आसिफ गफूर ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत सरकार को चंद्रयान 2 से संपर्क नहीं होने की वजह से 900 अरब रुपए का नुकसान हुआ और इससे कहीं ज्यादा नुकसान जम्मू-कश्मीर में कम्युनिकेशन रोककर हुआ है।
पाकिस्तान जनरल के इस जवाब में शाश्वत पांडे नाम के एक व्यक्ति ने कहा ‘‘क्या तुम्हें 4 तक गनती आती थी, डफर 900 करोड़ 9 बिलियन होता है न कि 900 बिलियन, 10 मिलियन 1 करोड़ होता है, 900 करोड़ हुआ 9000 मिलियन जिसका मतलब हुआ 9 बिलियन, भीखारियों को बिलियन तक गिनती नहीं आती’’
ट्वीटर पर एक अन्य यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि पहले जाकर किसी प्राइमरी स्कूल में दाखिला लो और गणित के बेसिक समझो, हम स्पेस साइंस और टेक्नोलॉजी पर किसी और दिन बात कर लेंगे।